राहुल गांधी को मनाने में जुटी कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में हो सकती है देरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 16, 2022

राहुल गांधी को मनाने में जुटी कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में हो सकती है देरी

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कांग्रेस के रणनीतिकार राहुल गांधी को अबतक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए मनाने में विफल रही, जिसकी वजह से कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में देरी हो सकती है। अभी तक राहुल की तरफ से चुनाव लड़ने का कोई संकेत नहीं माल है। राहुल गांधी की तरफ से कोई साफ जवाब न मिलने की वजह से कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक नहीं बुलाई जा रही है, जिसमें चुनाव की तारीख का ऐलान होना है। कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के मुताबिक उसने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है।

इस बारे में मधुसूदन मिस्त्री के नेतृत्व वाली केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने कहा कि वे समय पर चुनाव के लिए तैयार हैं। अब गेंद कांग्रेस कार्यसमिति के पाले में है और उसे ही चुनाव की तारीखों का ऐलान करना है। वहीँ, पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होने वाली थी और 20 सितंबर से पहले उसे नया अध्यक्ष चुन लेना था। राज्यों के पार्टी अध्यक्ष भी 20 अगस्त तक चुन लिए जाने थे, लेकिन अब तक किसी राज्य में ये प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। वहीँ, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्य में तो अरसे से अध्यक्ष ही नहीं हैं। वहीँ, राहुल के रुख के साफ न होने की वजह से नेतृत्व असमंजस में है और संगठन चुनाव समय से पूरे होने पर संशय है।

Post Top Ad