अब चीनी स्मार्टफोन पर भी लग सकता है भारत में बैन जाने कारण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 8, 2022

अब चीनी स्मार्टफोन पर भी लग सकता है भारत में बैन जाने कारण

नई दिल्ली( मानवी मीडिया): भारत सरकार ने कई चाइनीज़ ऐप्स तो पहले ही बैन की जा चुकी हैं, लेकिन अब चीनी स्मार्टफोन कंपनियों पर भी स्ट्राइक करने की तैयारी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत सरकार अपने घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं द्वारा 12,000 रुपये ($150) से कम कीमत के डिवाइस बेचने पर प्रतिबंध लगा सकती है। अगर ऐसा होता है तो सबसे बड़ा झटका Xiaomi Corp को लगेगा, क्योंकि बजट स्मार्टफोन बेचने में यह नंबर 1 कंपनी है।

निजी न्यूज वेबसाइट पर चले खबर के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल बाजार (भारत) के लोअर सेग्मेंट से चीन की बड़ी कंपनियों को बाहर निकालना है। यह मामला रियलमी (Realme) और ट्रांससियन (Transsion) जैसे हाई वॉल्यूम ब्रांड्स के बारे में बढ़ती चिंताओं से मेल खाता है। भारत में एंट्री लेवल के मार्केट से बाहर किए जाने पर Xiaomi और उसके साथ की अन्य कंपनियों को बड़ा नुकसान होगा। इन कंपनियों ने चीन में लॉकडाउन के बाद भारत में संभावनाओं को देखते हुए भारतीय बाजार में काफी ग्रोथ किया है।

Post Top Ad