तेलंगाना में 29 और चिकित्सा महाविद्यालय होंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 28, 2022

तेलंगाना में 29 और चिकित्सा महाविद्यालय होंगे


हैदराबाद: (मानवी मीडियातेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के.टी. रामाराव ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 16 नये चिकित्सा महाविद्यालयों को मंजूरी देकर राज्य में चिकित्सा शिक्षा का विस्तार किया है, जबकि 13 और चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव प्रगति पर हैं. मुख्यमंत्री के बेटे रामाराव ने कहा कि 2014 में (तेलंगाना के) अलग राज्य बनने से पहले क्षेत्र में केवल पांच राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की गई थी.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास रच रहे हैं. 2014 से पहले, 67 साल में केवल पांच राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों की तेलंगाना में स्थापना की गई. गत आठ साल में 16 नये चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की मंजूरी दी गई और प्रत्येक जिला एक चिकित्सा महाविद्यालय नीति के तहत 13 और ऐसे संस्थानों की स्थापना की जाएगी.''

उन्होंने बताया कि संगारेड्डी, महाबूबाबाद, नगरकुर्नूल, वानापर्थी, रामागुंडम और जगतियाल में चिकित्सा महाविद्यालयों के भवनों को निर्मित करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है.

रामाराव ने कहा कि कोठागुडम में जल्द चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन किया जाएगा.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अब मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी जी ने तेलंगाना को कितने चिकित्सा महाविद्यालय दिए हैं.''उन्होंने कहा, ‘‘इसकी संख्या शून्य है.''

Post Top Ad

Responsive Ads Here