यूपीएमआरसी में 11 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा स्वतंत्रता सप्ताह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 10, 2022

यूपीएमआरसी में 11 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा स्वतंत्रता सप्ताह


लखनऊ (मानवी मीडिया)भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हम एक देश के रूप में इस ऐतिहासिक दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए 11 से 17 अगस्त 2022 तक चिह्नित किए गए स्वतंत्रता सप्ताह में लखनऊ मेट्रो भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। स्वतंत्रता सप्ताह को पूरे उत्साह से मनाने के लिए लखनऊ मेट्रो सप्ताह भर कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है। 

स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान मनाए जाने वाले कार्यक्रमों में इंडिपेंडेंस क्विज, सेल्फी विद तिरंगा, वंचित बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, मेट्रो स्टेशनों पर रंगोली, छात्रों के लिए प्ले (Skit) और समूह नृत्य प्रतियोगिताएं और India@75 पर हिंदी संगोष्ठी शामिल हैं। इन कार्यक्रमों के अतरिक्त वाद्य प्रदर्शन, रक्तदान शिविर, देशभक्ति के रंगों को प्रदर्शित करने वाली विशाल डिस्प्ले स्क्रीन, हाउसकीपिंग टीम के लिए म्यूजिकल चैयर आदि शामिल हैं। 

स्वतंत्रता सप्ताह का समापन 17 अगस्त 2022 को भव्य तरीके से किया जाएगा, जहां 'वंदे मातरम्' पर एक विशेष सांस्कृतिक प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण भी होगा।

लखनऊ मेट्रो के यात्रियों के लिए हजरतगंज और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशनों पर एक विशेष सेल्फी फ्रेम भी लगाया गया है जहां यात्री अपनी तस्वीरें खिंचवा कर स्वतंत्रता उत्सव का हिस्सा बन सकते हैं।

 सुशील कुमार, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसीएल ने कहा कि 'एक देश के रूप में हम अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम इउस गर्व के पल पर स्वतंत्रता सप्ताह को पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं। हमने कार्यक्रमों का आयोजन इस प्रकार किया है कि सभी को इस उत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिल सके। हमारी हाउसकीपिंग टीम, कर्मचारी, अधिकारी, यात्री और आम जनता सभी के लिए इस दौरान कुछ ना कुछ विशेष रखा गया है। मैं लखनऊ के सभी लोगों को आमंत्रित करता हूं कि वे आएं और इस समारोह में हमारे साथ शामिल हों। मैं सभी को स्वतंत्रता सप्ताह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

Post Top Ad