लखनऊ कांग्रेस पार्टी ने न्यूज़ चैनल एवं भाजपा नेताओं पर एफ आई आर दर्ज कराने पहुंचे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 2, 2022

लखनऊ कांग्रेस पार्टी ने न्यूज़ चैनल एवं भाजपा नेताओं पर एफ आई आर दर्ज कराने पहुंचे

लखनऊ (मानवी मीडिया )अवगत कराना है कि  राहुल गांधी -सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के लोकसभा क्षेत्र वायनाड स्थित कार्यालय पर दिनांक 1 जुलाई, 2022 को एस.एफ.आई. द्वारा कारित घटना के संदर्भ में राहुल जी द्वारा दिये गये वक्तव्य को गलत मंशा से जानबूझ कर कन्हैया लाल हत्या कांड से जोड़कर ज़ी न्यूज़ में रात्रि 9.00 बजे प्राइम टाइम (DNA) शो के प्रसारण में रोहित रंजन एंकर द्वारा दिखाया गया जो कि भ्रामक एवं फर्जी है। जिसकी सत्यता को जाने बिना भाजपा के  राजवर्धन राठौर-सांसद, सुब्रत पाठक-सांसद,  कमलेश सैनी, एवं अन्य विधायक ने भी भ्रामक खबर फैलाई। इस संवेदनशील हत्या कांड पर गैर जिमेदाराना बयान और भ्रामक खबर जो दो समुदायों के बीच कटुता और लोक शांति को प्रभावित करने वाला प्रसारण है। इस भ्रामक खबर को जान बूझकर ध्रुवीकरण करने की मंशा से प्रसारित किया गया है, जिसको लखनऊ सहित पूरे देश में देखा और सुना गया। इससे लोक शांति को  खतरा उत्पन्न हुआ और कांग्रेस पार्टी  व कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता  राहुल गांधी की छवि को जानबूझ कर धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

अतः इस मामले की निष्पक्ष विवेचना कर उक्त चैनल समूह व उसके एंकर के खिलाफ सुसंगत धारा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का कष्ट करें।

Post Top Ad