नई दिल्ली (मानवी मीडिया): फेसबुक, व्हाट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया में सरकार द्वारा स्टूडेंट्स को मुफ्त स्मार्टफोन बांटने की खबर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि एजुकेशन मिनिस्ट्री सभी लोगों को फ्री में स्मार्टफोन दे रही है। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट वायरल होने के बाद पीआईबी पोस्ट को पूरी तरह से फर्जी बताया है।पीआईबी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की ओर से ऐसी कोई भी फ्री में मोबाइल देने की पोस्ट नहीं की गई है। ये पूरी तरह से फर्जी है। वहीं पीआईबी ने बताया कि इस तरह के मैसेज से सावधान रहे। पीआईबी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से इस तरह का कोई भी स्कीम नहीं चलाई जा रही है। पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा।
Tags:
राष्ट्रीय