यूपी एसटीएफ को मिली सफलता तेलंगाना से फरार अभियुक्त को गोरखपुर में किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 23, 2022

यूपी एसटीएफ को मिली सफलता तेलंगाना से फरार अभियुक्त को गोरखपुर में किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)*थाना साइबर क्राइम पुलिस, राचकोण्डा कमिश्नरेट, तेलंगाना में पंजीकृत मु0अ0सं0-138/2022 धारा 417ए 419ए 420 भादवि व 66C/66D आईटी एक्ट मेें वांछित/फरार अभियुक्त सालावदी नागराजू जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार।*

दिनांक 21-07-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को साइबर क्राइम पुलिस, राचकोण्डा कमिश्नरेट, तेलंगाना में पंजीकृत मु0अ0सं0-138/2022 धारा 417/419/420 भादवि व 66सी/66डी आईटी एक्ट मेें वांछित/फरार अभियुक्त सालावदी नागराजु पुत्र रामचंद्रैया जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 

*अभियुक्त का विवरणः*

सालावदी नागराजू पुत्र रामचंद्रैया, निवासी चेन्नाराम गांव, नेलाकोंडापल्ली मंडल, जिला-खम्मम, तेलंगाना। 

*बरामदगीः-*

1- एक अदद आधार कार्ड 

2- एक अदद डेबिट कार्ड 

3- दो अदद मोबाइल फोन 

*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-*


गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास, दिनांक 21-07-2022, समय लगभग 14ः30 बजे।  

कुख्यात साइबर अपराधी के एक मामले में साइबर क्राइम पुलिस, राचकोण्डा कमिश्नरेट, तेलंगाना में पंजीकृत मु0अ0सं0 138/2022 धारा 417/419/420 भादवि व 66सी/66डी आईटी एक्ट मेें वांछित/फरार अभियुक्त सालावदी नागराजू पुत्र रामचंद्रैया की गिरफ्तारी हेतु तेलंगाना पुलिस द्वारा एस0टी0एफ0 से सहयोग मांगा गया। जिस पर श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हे0कां0 अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, हे0कां0 अशोक कुमार सिंह, हे0कां0 अभिलाष तिवारी, कां0 महेन्द्र प्रताप सिंह, एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। 

               दिनांक 21-07-2022 को एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर पर निरीक्षक जे0 नरेन्द्र गौड, उ0नि0 विक्रम रेड्डी, कां0 शिवराज थाना साइबर क्राइम पुलिस, राचकोण्डा कमिश्नरेट, तेलंगाना आये। मु0अ0सं0-138/2022 धारा 417/419/420 भादवि व 66सी/66डी आईटी एक्ट मेें वांछित/फरार अभियुक्त सालावदी नागराजु पुत्र रामचंद्रैया निवासी चेन्नाराम गांव, नेलाकोंडापल्ली मंडल, जिला-खम्मम, तेलंगाना के संबंध में सूचनाओं का आदान प्रदान कर विश्लेषण किया गया तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उपरोक्त जनपद महराजगंज और गोरखपुर में छिपकर रह रहा है।

Post Top Ad