आज सोनिया गांधी से ईडी ने 3 घंटे पूछताछ खत्म - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 27, 2022

आज सोनिया गांधी से ईडी ने 3 घंटे पूछताछ खत्म


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की पूछताछ तीन घंटे के बाद समाप्त हो गई। अभी तक उन्हें कोई नया समन जारी नहीं किया गया है। सूत्रों ने बताया कि कहा जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें फिर से जांच में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।

आज सुबह वह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंची थीं, जो इस मामले में तीसरी बार पेशी थी। उनके साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं, जो अपने साथ एक दवा का डिब्बा भी लेकर गई थीं। मंगलवार को उनसे दो भागों में करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। ईडी की अतिरिक्त निदेशक मोनिका शर्मा की एक टीम ने उनका बयान दर्ज किया। प्रियंका गांधी को ईडी कार्यालय के एक कमरे में उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी। सूत्रों ने कहा है कि सोनिया गांधी से वही सवाल पूछे गए जो राहुल गांधी से उनके पांच दिवसीय पूछताछ के दौरान पूछे गए थे।

उनसे इस पूछताछ के विरोध में कांग्रेस आज भी देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के सांसदों ने बुधवार को संसद भवन परिसर से राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें विजय चौक के पास रोक लिया।

ईडी की ओर से इससे पहले 21 जुलाई को दो घंटे और 26 जुलाई को 6 घंटे पूछताछ की जा चुकी है। इस दौरान सोनिया गांधी से कई सवाल जवाब किए गए थे। हालांकि उन्होंने ईडी को बताया था कि यंग इंडियन, एजेएल और नेशनल हेराल्ड से जुड़े सभी लेनदेन मोतीलाल वोरा देखते थे। सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह नेता संसद भवन से राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे थे।

Post Top Ad