एस0टी0एफ0, ने 327 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित 03 को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 17, 2022

एस0टी0एफ0, ने 327 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित 03 को किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया) एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 327 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (208 पेटी 111 गोल्ड ब्राण्ड की जो सिर्फ समुद्र पार निर्यात के लिए वैध है व 119 पेटी लेबल रहित) सहित डी0सी0एम0 ट्रक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*

******************************

1- राम बाबू राय पुत्र जवाहिर राय नि0 मदरना, थाना वैशाली, जनपद-वैशाली (बिहार) 

2- शिवशंकर पुत्र केदारनाथ पाण्डेय निवासी पाण्डेयपुरवा, थाना-वैदौरा, मसरिक, थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती।

3- पवन कुमार साव पुत्र लक्षमण साव नि0 अमनौर, थाना-अमनौर, जनपद छपरा (बिहार)

*बरामदगीः-*

1- 327 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब।

(208 पेटी 111 गोल्ड ब्राण्ड की जो सिर्फ समुद्र पार निर्यात के लिए वैध है व 119 पेटी लेबल रहित)

2- 01 अदद डी0सी0एम0 ट्रक जिस पर कूटरचित नं0 सीएच 01 टीवी 3811 अंकित है। 

3- 04 अदद मोबाइल फोन।

4- 01 अदद आधार कार्ड।

5- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेन्स।

6- नकद 5,900/- रूपये।

7- 280 खाली कैरेट।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय*

---------------------------------------

नेरी नेवादा इण्डियन पेट्रोल पम्प के पास थाना क्षेत्र महोली जनपद-सीतापुर। दिनांक  16-07-2022 समय 17.30 बजे।

        विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली,   हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेष के रास्ते बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के नेतृत्व मंे टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

            दिनांक 16-07-2022 को एस0टी0एफ0 लखनऊ के उ0नि0 श्री पवन कुमार सिंह, मु0 आरक्षी रमाशंकर चौधरी, आरक्षी श्रीकृष्ण गिरि, शैलेन्द्र उपाध्याय, सुधीर की टीम जनपद सीतापुर में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी, कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि शराब तस्करांे द्वारा पंजाब प्रान्त के चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय हेतु दिल्ली-लखनऊ नेषनल हाईवे के रास्ते बलिया प्रान्त ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर विष्वास कर एस0टी0एफ0 टीम तत्काल मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर पहुॅचकर वाहन का इन्तजार करने लगी। थोड़ी देर में मुखबिर द्वारा बताये गये नम्बर की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। उक्त वाहन को नेरी नेवादा इण्डियन पेट्रोल पम्प के पास रोककर आबकारी निरीक्षक सुश्री आरती यादव के सहयोग से चेक किया गया, तो डी0सी0एम0 ट्रक पर लोड खाली कैरेट के बीच में अवैध अंग्रेजी शराब छिपायी गयी थी, जिस पर उक्त डी0सी0एम0 ट्रक पर लदी अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर 03 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। 

             विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि कन्हैया सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी चण्डीगढ़, पंजाब (मूल निवासी बलिया) द्वारा नेहा गुड्स ट्रान्सपोर्ट जिरकपुर, पंजाब के मालिक रंजीत सिंह आदि का गिरोह है, जो अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किया जाता है। उक्त गिरोह के लोगों द्वारा ही यह अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से बलिया भेजी जा रही थी। जहॉ से छोटी-छोटी गाड़ियों से बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में पहुँचाया जाता। कन्हैया सिंह मूलरूप में बलिया का निवासी है, जो पंजाब में रहकर शराब तस्करी का गिरोह बनाकर अपने मूल जनपद बलिया में शराब भेजता है, जहॉ पर गड़वार पेट्रोल पम्प के पास हम लोग गाड़ी लेकर पहॅुचते हैं, वहॉ से उसके आदमी गाड़ी लेकर चले जाते है, जो शराब उतारकर गाड़ी वापस कर देते है। कन्हैया सिंह जनपद बलिया में कई जगहो पर छोटे-छोटे गोदाम बना रखा है, जहॉ से इस शराब की सप्लाई बिहार राज्य के विभिन्न जनपदों में की जाती है। साथ ही अभियुक्तों ने यह भी बताया कि नेहा गुड्स ट्रान्सपोर्ट जिरकपुर, पंजाब के लगभग सभी गाड़ियों का नम्बर प्लेट बदलकर शराब तस्करी किया जाता है।  

             गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना महोली,-सीतापुर में दाखिल करके मु0अ0सं0 388/2022 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad