सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स की भर्तियों में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 18, 2022

सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स की भर्तियों में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना को लेकर अहम ऐलान किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत चुने गए युवाओं को चार साल पूरे करने के बाद सीएपीएफ और असम राइफल्स जैसे बलों में 10 फीसदी आरक्षण देंगे। गृह मंत्रालय की तरफ से ट्वीट में कहा गया है कि अग्निवीरों को इन दोनों केंद्रीय बलों में भर्ती के लिए उम्र की अधिकतम सीमा से भी तीन साल ज्यादा तक की छूट मिलेगी। वहीं, अग्निवीरों के पहले बैच के लिए यह छूट पांच साल की होगी।

सरकार की तरफ से यह एलान ऐसे समय में आया है, जब पूरे देश में अग्निपथ स्कीम को लेकर युवा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार के जहानाबाद में आज फिर प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने बसों और ट्रकों में आग लगा दी। फिलहाल इस स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कई जिलों में धारा 144 लगाई गई है। साथ ही इंटरनेट भी बंद करने का फैसला किया गया है।




Post Top Ad