विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी किये गये सम्मानित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 7, 2022

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी किये गये सम्मानित

लखनऊ (मानवी मीडिया)भारत के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री  मनसुख माण्डवी द्वारा आज एफ0डी0ए0 भवन नई दिल्ली मंे विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफ0एस0एस0ए0आई0) के ईट राइट चैलेंज कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों को स्थान प्राप्त होने पर खाद्य उपायुक्त श्री हरिशंकर सिंह, सहायक आयुक्त लखनऊ डा0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त वाराणसी  संजय प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया।

उपायुक्त खाद्य सुरक्षा  हरिशंकर सिंह ने बताया कि ईट राइट चैलेंज कार्यक्रम पूरे देश में 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर, 2021 के बीच चलाया गया था जिसके तहत खान-पान की बेहतर आदतों को विकसित करने के साथ खाद्य सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही को भी शामिल किया गया था। इसके तहत वाराणसी जनपद को इन्दौर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। लखनऊ को देश में 5वॉ स्थान प्राप्त हुआ है। तीन अन्य जनपद कानपुर नगर, बस्ती, मुरादाबाद भी ईट राइट चैलेंज में स्थान बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार कुल 05 जनपद रैकिंग में स्थान बनाने में सफल रहे। लोगों को स्वच्छ एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री मिले, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग हर संभव कोशिश करता रहेगा।

Post Top Ad