अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 27, 2022

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार

 


लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️ लखनऊ - सहकारिता विभाग के विशेष सचिव अच्छेलाल सिंह यादव ने 

➡️अरविंद कुमार सिंह 

अपर आयुक्त एवं अपन निबंधक सहकारिता प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड लखनऊ में तैनात को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश निर्माण सहकारी संघ ,,पैकफेड ,,लखनऊ नियुक्त l

➡️ राजेश कुमार कुलश्रेष्ठ 

अपर आयुक्त निबंधक सहकारिता लखनऊ मंडल अतिरिक्त प्रभार आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता कार्यालय लखनऊ को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड लखनऊ अतिरिक्त प्रभार को निदेशक आईसीसीएमआरटी लखनऊ दिया गया l

शशि रंजन कुमार राव महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ ,,पैकफेड  ,,लखनऊ को संयुक्त सचिव अपील तथा अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता मुख्यालय लखनऊ भेजा I

➡️ विनोद कुमार सिंह

 अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता बरेली मंडल बरेली को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लखनऊ नियुक्ति दी गई l

➡️लखनऊ- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गवर्निंग बॉडी की बैठक, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक, स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार महत्वपूर्ण सुधार हो रहे-CS, रिक्त पदों पर पारदर्शी तरीके से करें नियुक्तियां-CS, मिशन मोड पर काम करने की आवश्यकता है-CS

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान लखनऊ पहुंचे, रात 8 बजे सीएम आवास जाएंगे धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी और धर्मेंद्र प्रधान की बैठक होगी, नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बैठक होगी, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सीएम से होगी चर्चा।

➡फर्रुखाबाद- हत्या के आरोपी थानाध्यक्ष की थाने में तैनाती, युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का है आरोप, हत्या आरोपी पुलिस कर्मियों पर अफसर मेहरबान, पीड़ितों ने 4 पुलिस कर्मियों पर दर्ज कराई थी रिपोर्ट, चारों पुलिसकर्मी युवक की हत्या मामले में आरोपी रिपोर्ट दर्ज, फिर भी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं, थाना मेरापुर क्षेत्र के ब्रह्मपुरी गांव का मामला। 

➡प्रयागराज- पिता-पुत्र की पिटाई के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपी कमल यादव, साथियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, खेत में गाय चराने गए पिता-पुत्र को दबंगों ने पीटा था, लाठी डंडे से पिटाई करके जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित अमृतलाल ने फाफामऊ थाने में तहरीर दी थी, अभियुक्त कमल यादव समेत सभी अभियुक्त अरेस्ट। 

➡अमेठी- गांव के बाहर जंगल में कंकाल मिलने से हड़कंप, 20 दिन से लापता युवक का बताया जा रहा कंकाल, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, पीड़ित परिवार ने जताई थी हत्या की आशंका, आरोपियों की गिरफ्तारी की पीड़ित कर रहे मांग, कंकाल को जांच के लिए नहीं ले जाने दे रहे परिजन, शुक्ल बाजार के दूधाधारी जंगल में मिला कंकाल। 

➡नोएडा- तुस्याना भूमि घोटाले को लेकर SIT की मीटिंग शुरू, SIT इंचार्ज संजीव मित्तल की अध्यक्षता में बैठक, भूमि घोटाले की जांच रिपोर्ट को बैठक में चर्चा, DM सुहास एलवाई,ग्रेनो प्राधिकरण के CEO मौजूद, जिला प्रशासन, ऑथोरिटी के अफसर भी मौजूद, सेक्टर 27 DM आवास पर शुरू हुई मीटिंग। 

➡बिजनौर- जनसेवा केंद्र संचालक से लूट का मामला, संचालक से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 6 जून को हुई जनसेवा केंद्र संचालक से लूट, पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से लूट की रकम की गई बरामद, अवैध असलहा, लैपटॉप और थंब मशीन बरामद, बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र का मामला। 

➡कानपुर- कानपुर हिंसा में आरोपी मुख्तार बाबा पर एक्शन, मुख्तार बाबा के खाद्य प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई, बाबा बिरयानी, जायका रेस्टोरेंट, अल हुदा का लाइसेंस निरस्त, जे जे फ़ूड समेत 6 खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरस्त, खाद्य सैंपल असुरक्षित पाए जाने पर की गई कार्रवाई।

➡अमेठी- गायब युवक का कंकाल मिलने का मामला, कंकाल के पास मिले कपड़े से मृतक की पहचान, मृतक के परिजन अधिकारियों को बुलाने पर अड़े, पीड़ित परिजनों का ने पुलिस पर लगाया आरोप, पुलिस के लापरवाही के चलते हुई घटना-परिजन, शुक्ल बाजार थाना के शेखवापुर गांव का मामला। 

➡जालौन- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मनरेगा में अकॉउंटेंट के पद पर था तैनात, मृतक के हाथों में मिली लाइसेंसी रायफल, परिजनों ने आत्महत्या करने की कही बात, झांसी के गुरसराय में तैनात मृतक रामकेश, उरई कोतवाली के उमरारखेड़ा की घटना।

➡पीलीभीत- पूरनपुर तहसील बनी भ्रष्टाचार का गढ़, किसान को मृत दिखाकर कर दी वरासत, लेखपाल ने धोखाधड़ी से कर दी वरासत, जीवित किसान को लेखपाल ने दिखाया मृत,  जांच में सही पाए पाने पर लेखपाल निलंबित, पीलीभीत की पूरनपुर तहसील का मामला।  

➡कुशीनगर- अग्निपथ के विरोध में अजय लल्लू ने निकाला सत्याग्रह मार्च, 'ठेका प्रथा बंद करो' 'अग्निपथ वापस लो' के लगाए नारे, मौके पर पहुंच पुलिसवालों ने रोकने की कोशिश की, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तमकुही बाजार में निकाला मार्च।

➡सोनभद्र- नहर में नहाने गए 3 किशोर डूबे, नहर में डूबने से एक किशोर की मौत, नहर में डूबे दूसरे किशोर की तलाश जारी, तीसरे किशोर को अस्पताल में किया गया भर्ती, मौके पर पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी, रॉबर्ट्सगंज के सोन पम्प कैनाल की घटना।

➡लखीमपुर- बाघ के हमले में महिला की दर्दनाक मौत, दुधवा वनकर्मी और ग्रामीण आमने-सामने, बाघ को लेकर वनकर्मी पर भड़के ग्रामीण, लगभग 2 दर्जन लोगों की हो चुकी है मौत, मौतों से बेहत परेशान है स्थानीय लोग, दुधवा बफर के खैरटिया का मामला।

➡बदायूं- जमीन विवाद में 2 पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में जमकर की गई फायरिंग, दो पक्षों की मारपीट में कई लोग घायल, घायलों में एक व्यक्ति की हालत नाजुक, सूचना पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात, मुजरिया थाना के नेथुआ गांव का मामला। 

➡मेरठ- सिलेंडर फटने से मकान में धमाका, सिलेंडर फटने से व्यक्ति की मौत, घर में मौजूद कई लोग गंभीर घायल, धमाके से घर की छत और दीवार गिरी, मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी, लिसाड़ी गेट के 60 फुटा रोड का मामला। 

➡बांदा- जल संकट से उबारने के लिए डीएम का एक और प्रयास, DM ने जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ अभियान शुरु किया, डीएम अनुराग पटेल ने 4 घंटे तालाब में रहकर हटाई जलकुंभी, जनपद में 50 तालाबों में एक साथ शुरू किया गया अभियान। 

➡इटावा- प्रशासन की लापरवाही से हो सकता था  हादसा, गुरुतेग बहादुर पुल पर गड्ढे होने से फंसा ट्रैक्टर, पुल से ट्रैक्टर के गिरने से हो सकता था हादसा, क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को निकाला गया बाहर, काफी देर तक ओवरब्रिज पर लगा रहा  जाम। 

➡कानपुर देहात- नाबालिक छात्रा का फंदे पर लटकता मिला शव, पेड़ पर दुपट्टे से लटकता मिला छात्रा का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने आत्महत्या की जताई आशंका, थाना मूसानगर के दुरौली गांव का मामला।

➡आगरा- दबंगो ने गर्भवती महिला को जमकर पीटा, अण्डा खाने के बाद पैसे मांगने पर पीटा, महिला को हायर सेंटर किया गया रेफर, पुलिस ने दबंगो के खिलाफ दर्ज किया केस, बाह थाना के भदावर डिपो के पास की घटना। 

➡चंदौली- अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों का सत्याग्रह, कैलाश विजयवर्गीय के बयान के खिलाफ सत्याग्रह, जिले के सभी विधानसभा में कांग्रेसियों ने दिया धरना, कैलाश विजयवर्गीय पर भाजपा से कार्रवाई की मांग की। 

➡कन्नौज- , डायरिया से 2 बहनों की मौत का मामला, डॉक्टरों की टीम पहुंची कायस्थान गांव, ग्रामीणों का परीक्षण कर वितरित की दवाएं, कायस्थान में डायरिया से हुई थी 2 बहनों की मौत। 

➡अमरोहा- राशन डीलर की जांच के दौरान मारपीट, दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, गांव के प्राथमिक स्कूल में चल रही थी जांच, थाना सैदनगली क्षेत्र के उझारी का मामला। 

➡➡प्रतापगढ़- लालगंज के मनीपुर मनुहार में युवती से दुष्कर्म,  पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया FIR, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, लालगंज थाना के मनीपुर मनुहार का मामला। 

➡हापुड़- टायर फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी आग, आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, धौलाना थाना क्षेत्र के UPSIDC क्षेत्र की घटना।

➡कानपुर देहात- नाबालिग किशोरी से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, पड़ोस की महिला किशोरी को ले गई थी घर से, पीड़ित पिता ने पुलिस ने लगाई न्याय की गुहार, थाना रूरा क्षेत्र के गांव भानदत्त पुरवा का मामला।

➡वाराणसी- बिल्डिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दीवार गिरने से हुई थी युवती की मौत, जांच में बिल्डिंग पाई गई थी अवैध, अवैध बिल्डिंग पर प्रशासन ने की कार्रवाई, सिगरा थाना क्षेत्र के सोनिया का मामला।

➡जौनपुर- जमीन के विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, 2 महिला समेत 1 लड़का गंभीर रूप से घायल, महिला को जिला अस्पताल किया गया रेफर, जलालपुर थाना के छातीडीह गांव का मामला।

➡पीलीभीत- अवैध असलहा के साथ सरेआम प्रदर्शन, फोटो वायरल के बाद जागी बरखेड़ा पुलिस, अवैध असलहे का प्रदर्शन करने वाला फरार, थाना बरखेड़ा इलाके के जिरोनिया का मामला। 

➡मिर्ज़ापुर- घर के पास खेत में मिला बुजुर्ग का शव, कल देर शाम घर से निकला था बुजुर्ग, अदलहाट थाना के जीवनपुर गांव की घटना।

➡भदोही- जिला जेल में 3 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले, अलग अलग बैरक में रखे गए तीनों बन्दी, जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हुई। 

➡दिल्ली- विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की प्रेसवार्ता, सिन्हा ने आज ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन किया, यशवंत सिन्हा के नामांकन में 16 विपक्षी पार्टियां मौजूद रहीं, कल से यशवंत सिन्हा राजनीतिक दलों के प्रमुखों से मिलेंगे, राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मांगेंगे यशवंत सिन्हा, सभी विपक्षी दलों का मैं आभारी हूं– यशवंत सिन्हा, ये 2 व्यक्तियों की नहीं बहुत बड़ी लड़ाई है- यशवंत, एजेंसियों का गलत प्रयोग किया जा रहा है- यशवंत, अग्निपथ स्कीम को लेकर युवा सड़क पर हैं- यशवंत।

➡दिल्ली- केंद्र सरकार ने IRS नितिन गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी, नितिन गुप्ता केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष बने, CBDT के अध्यक्ष के रूप में नितिन गुप्ता की नियुक्ति, 1986 बैच के IRS अफसर हैं नितिन गुप्ता। 

➡देहरादून- पर्यटन विकास परिषद की 22वीं बोर्ड बैठक, पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बैठक, 55 करोड़ रुपए के बजट का प्राविधान किया गया, 94 अतिरिक्त पदों के सृजन का प्रस्ताव शासन को भेजा,  राज्य के पर्यटन के प्रचार-प्रचार के लिए बजट आवंटित, 30 करोड़ की धनराशि से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 

➡रुद्रप्रयाग- डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, DM मयूर दीक्षित ने कोटेश्वर में किया औचक निरीक्षण, डॉक्टरों को बाहर से दवाएं न लिखने की हिदायत दी, जिला अस्पताल के डॉक्टरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 

➡हल्द्वानी- उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन, महिला अस्पताल परिसर में आशा वर्कर्स का धरना, समस्याओं के समाधान के लिए CMS से वार्ता की, समस्याओं के निस्तारण का CMS ने आश्वासन दिया। 

➡देहरादून- 13वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान का कार्यक्रम, देहरादून के IRDT सभागार में कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया, नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वाधान में 7 दिवसीय कार्यक्रम।

➡देहरादून- उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, उत्तराखंड मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 28 और 29 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी के लिए ऑरेंज अलर्ट। 

➡देहरादून- चारधाम यात्रा मार्ग पर CM धामी ने दिए निर्देश, चिन्हित 77 स्थलों पर क्रेश बैरियर लगाने के निर्देश, लोनिवि मंत्री, परिवहन विभाग मंत्री को लिखा पत्र, CM ने 2 चरणों में क्रेश बैरियर लगाने के निर्देश दिए। 

➡हरिद्वार- जिला एवं सत्र न्यायालय में ADJ साइबर ठगी का शिकार, व्हाट्सएप पर मैसेज भेज ADJ से 1.5 लाख की धोखाधड़ी, धोखाधड़ी मामले में सिडकुल थाने में दर्ज हुआ मुकदमा। 

➡देहरादून- उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश कल लेंगे शपथ, जस्टिस विपिन सांघी कल शाम में लेंगे शपथ, राजभवन में होगा CJ का शपथ ग्रहण समारोह, कल शाम 6 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह। 

➡रामनगर- अग्निपथ स्कीम को लेकर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, अग्निपथ स्कीम को तत्काल वापस लेने की मांग की, मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

➡रुड़की- मां और बेटी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, आरोपी सोनू पर 10 हजार इनाम घोषित हुआ, पुलिस ने एक आरोपी का स्केच भी जारी किया, कार में लिफ्ट के बहाने कलियर इलाके में गैंगरेप। 

➡नैनीताल- अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर प्रदर्शन किया, अग्निपथ स्कीम को तत्काल वापस लेने की मांग की।

Post Top Ad