यूपीएमआरसी का मेट्रो यात्रियों के लिए उपहार कार्ड धारकों को रॉयल कैफे में मिलेगी विशेष छूट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 21, 2022

यूपीएमआरसी का मेट्रो यात्रियों के लिए उपहार कार्ड धारकों को रॉयल कैफे में मिलेगी विशेष छूट

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)यूपीएमआरसी का मेट्रो यात्रियों के लिए उपहार। सुपर सेवर कार्ड एवं गो स्मार्ट कार्ड धारकों को रॉयल कैफे में मिलेगी विशेष छूट। MoU पर हुए हस्ताक्षर।

लखनऊ मेट्रो का सुपर सेवर कार्ड यात्रियों के लिए किफायती यात्रा के साथ अन्य सौगात भी ला रहा है। 15 दिन के भीतर ही यूपीएमआरसी ने आज दूसरे समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। आज 21 जून, 2022 को यूपीएमआरसी ने रॉयल कैफे के साथ MoU पर हस्ताक्षर कर सुपर सेवर एवं गो स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए विशेष लाभ के प्रबंध किए हैं।

रॉयल कैफे के साथ उसकी अन्य सहयोगी एवं साथी कंपनियां जैसे कलर्स (Colours), रॉयल स्काए  (Royal Sky) एवं स्काएयोटल (Skyotel) में भी कार्ड धारकों के लिए लाभ लागू होगा। लखनऊ में रॉयल कैफे के 5 आउटलेट- हजरतगंज, सहारागंज मॉल, गोमती नगर, शाहनजफ रोड एवं सहारागंज मॉल के सामने यात्री जा कर विशेष लाभ का फायदा उठा सकते हैं। 

रॉयल कैफे एवं सहयोगी कंपनियों द्वारा सुपर सेवर एवं गो स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए विशेष लाभ- 

रॉयल स्काए (Royal Sky) एवं स्काएयोटल (Skyotel) में सुपर सेवर कार्ड धारकों को रूम बुकिंग पर 30% एवं गो स्मार्ट कार्ड धारकों को 25% की छूट। 

रॉयल कैफे एवं साथी कंपनियों में खाने पर सुपर सेवर कार्ड धारकों को 20% एवं गो स्मार्ट कार्ड धारकों को 15% की छूट

बुफे पर सुपर सेवर कार्ड धारकों को 20% एवं गो स्मार्ट कार्ड धारकों को 15% की छूट + मुफ्त मॉकटेल (Mocktail)

भोज (Banquet) एवं आउटडोर खानपान (Outdoor Catering) पर सुपर सेवर एवं गो स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए विशेष पैकेज।

रॉयल कैफे के एमडी संदीप अहुजा ने ऑफर की जानकारी देते हुए कहा कि इस MoU से मेट्रो यात्रियों को लाभ मिलेगा। सुपर सेवर एवं गो स्मार्ट कार्ड धारकों को यात्रा के उपरांत रॉयल कैफे में सिर्फ अपना कार्ड दिखाना होगा जिसके बाद उन्हें छूट का फायदा मिल सकेगा। 

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इससे पहले आनंदी ग्रुप के साथ 07, जून 2022 को MoU पर हस्ताक्षर किए थे। सुपर सेवर कार्ड धारक आनंदी मैजिक वर्ल्ड, रिजॉर्ट एंड क्लब और आनंदी वाटर पार्क में एंट्री फीस पर 100% की छूट का लाभ उठा रहे हैं। अभी आनंदी वाटर पार्क एवं आनंदी मैजिक वर्ल्ड में क्रमश 800 और 1100 रुपए एंट्री फीस है। सुशील कुमार, निदेशक, परिचालन ने कहा कि हमारा उद्देशय है कि लखनऊ मेट्रो के यात्रियों को किफायती यात्रा के साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिले। हम भविष्य में भी इस तरह से अन्य कई MoU पर हस्ताक्षर करते रहेंगे। 

यूपीएमआरसी आने वाले दिनों में इसी प्रकार के कई और समझौतों पर हस्ताक्षर करने की तैयारी में है जहां सुपर सेवर कार्ड के जरिए यात्रियों को किफायती सफर के साथ कई संस्थानों में भारी छूट हासिल हो सकेगी। आपको बता दें कि  दुर्गा शंकर मिश्रा, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश ने लखनऊ मेट्रो का सुपर सेवर कार्ड लॉन्च किया था। सुपर सेवर कार्ड लॉन्च होते ही मेट्रो यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो गया है। लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर कार्ड से अब यात्री मात्र 1400 रुपये में 30 दिनों तक असीमित मेट्रो यात्रा का फायदा उठा रहे हैं।

 कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि "यूपीएमआरसी का हमेशा अपने यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा मुहैया कराना लक्ष्य रहता है। हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम का उपयोग करें जो विश्वस्तरीय होने के साथ-साथ सुरक्षित और आरामदायक भी है”।

Post Top Ad