डिजाईन स्पीड को 120 कि०मी० प्रति घण्टे से बढ़ाकर 140 कि०मी० प्रति घण्टे पर किया जाय::: मनोज कुमार गुप्ता - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 11, 2022

डिजाईन स्पीड को 120 कि०मी० प्रति घण्टे से बढ़ाकर 140 कि०मी० प्रति घण्टे पर किया जाय::: मनोज कुमार गुप्ता

लखनऊ: (मानवी मीडिया)इण्डियन रोड कांग्रेस द्वारा गठित जनरल स्पेसीफिकेसन्स एण्ड स्टैंडर्श (ळैै) कमेटी के सदस्य एवं विभागाध्यक्ष, उ०प्र० लोक निर्माण विभाग  मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि नये एक्सप्रेस-वे के निर्माण में हाई स्पीड रेलवे लाईन के प्राविधान हेतु वर्तमान में प्रविधानित 120 मीटर राइट ऑफ वे के स्थान पर न्यूनतम 150 मीटर चौड़ाई में भूमि अधिग्रहित की जाए जिससे भविष्य में एक्सप्रेस-वे के किनारे हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर बनाने में जमीन अधिग्रहण में समस्या ना आए।

विभागाध्यक्ष, उ०प्र० लोक निर्माण विभाग  मनोज कुमार गुप्ता ने आज इण्डियन रोड कांग्रेस द्वारा गठित जनरल स्पेसीफिकेसन्स एण्ड स्टैंडर्श (ळैै) कमेटी की ऑनलाइन बैठक में अपने सुझाव देते हुए कहा कि डिजाईन स्पीड को 120 कि०मी० प्रति घण्टे से बढ़ाकर 140 कि०मी० प्रति घण्टे पर डिजाईन किया जाय। श्री गुप्ता ने कहा कि इन्सीडेन्ट मैनेजमेन्ट के लिए हाईवे पुलिस का भी गठन किया जाना चाहिए जिससे हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं या किसी अन्य विपरीत परिस्थिति में जल्द से जल्द मदद उपलब्ध कराई जा सके और जानमाल की रक्षा की जा सके।
उल्लेखनीय है की इण्डियन रोड कांग्रेस द्वारा गठित जनरल स्पेसीफिकेसन्स एण्ड स्टैंडर्श (ळैै) कमेटी की प्रथम बैठक आज ऑनलाइन आयोजित की गयी। जनरल स्पेसीफिकेसन्स एण्ड स्टैंडर्श कमेटी की बैठक में गाइडलाइंस डिजास्टर रेजीलिएन्ट ग्रीन हाईवे इन मल्टी-हजार्ड इकोसिस्टम, मैनुअल ऑन स्पीड वाईलेशन डिटेक्शन सिस्टम एवं गाइडलाईन्स ऑन यूज ऑफ फाइबर-रेनफोर्श्ड पालीमर वर्ष इन हाईवे प्रोजेक्ट्स पर भी विचार-विमर्श हुआ। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन बैठक में एक्सप्रेस-वे के निर्माण हेतु पूर्व में निर्गत आईआरसीः एसपीः99-2013 के संशोधित संस्करण आईआरसीः एसपीः99-2021 पर भी विचार विमर्श किया गया। उपस्थित सदस्यों द्वारा अन्य विभिन्न मुद्दों पर भी बहुमूल्य विचार दिये गये।
जनरल स्पेसीफिकेसन्स एण्ड स्टैंडर्श कमेटी की ऑनलाइन बैठक में  आई० के० पाण्डेय, महानिदेशक (मार्ग विकास) मोर्थ,  एस०के० निर्मल, अतिरिक्त महानिदेषक, मोर्थ एवं सेक्रेटरी जनरल,  के०बी० रजोरिया, रिटायर्ड प्रमुख अभियन्ता, लोक निमार्ण विभाग दिल्ली,  मनोज कुमाार, रिटायर्ड महानिदेषक (मार्ग विकास) आर०के० पाण्डेय, सदस्य (प्रोजेक्ट्स) एन०एच०ए०आई०,  वी०एन० सिंह, पूर्व महानिदेशक (मार्ग विकास) मोर्थ, एम०पी० शर्मा पूर्व सदस्य (तकनीकी) एन०एच०ए०आई०, मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, उ०प्र० लोक निमार्ण विभाग, लखनऊ एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।

Post Top Ad