भाजपा में शामिल हुए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 19, 2022

भाजपा में शामिल हुए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई सीनियर नेताओं की मौजूदगी में जाखड़ भाजपा में शामिल हुए। सुनील जाखड़ के भाजपा में जाने के बाद उनके सियासी भविष्य को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। सुनील जाखड़ ने कांग्रेस के चिंतन शिविर के पहले ही दिन भावुक बयान जारी करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

सुनील जाखड़ को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि वह कांग्रेस में रहते हुए भी अलग छवि के नेता रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ ने हमेशा किसानों के लिए काम किया। आज भाजपा पंजाब में राष्ट्रवादी ताकतों में पहले स्थान पर है। मुझे पूरा भरोसा है कि उनके साथ मिलकर भाजपा पंजाब को एक नए मुकाम पर ले जाएगी। इसमें सुनील जाखड़ का अहम योगदान रहने वाला है।

इसके साथ ही जाखड़ परिवार का कांग्रेस से 50 सालों का रिश्ता टूट गया है। उनके पिता बलराम जाखड़ भी कांग्रेस के नेता थे और केंद्रीय मंत्री भी रहे थे। हालांकि उनके भतीजे संदीप जाखड़ फिलहाल कांग्रेस में ही हैं, जो अबोहर से विधायक भी हैं। जाखड़ के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है। इसके अलावा, उन्हें पंजाब में कुछ जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं ये बातें भी कही जा रही हैं कि जाखड़ कांग्रेस से असंतुष्ट चल रहे अन्य नेताओं को बीजेपी में ला सकते हैं।

बीजेपी में शामिल होने के बाद सुनील जाखड़ ने कहा, ‘मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों ने पिछले 50 सालों से कांग्रेस पार्टी की सेवा की है। आज मैंने पंजाब में राष्ट्रवाद, एकता और भाईचारे के मुद्दों पर कांग्रेस के साथ 50 साल पुराना नाता तोड़ दिया है।’ जाखड़ ने हाल ही में संकेत दिया था कि वह पंजाब में प्रासंगिक बने रहना चाहते हैं। शनिवार को फेसबुक लाइव पर उन्होंने कहा था, ‘कांग्रेस को शुभकामनाएं और अलविदा।’

Post Top Ad