हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के ऑडिटोरियम मीडिएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 8, 2022

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के ऑडिटोरियम मीडिएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ


लखनऊ (मानवी मीडिया) आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के मिनी ऑडिटोरियम में 40 घंटे के मीडिएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उच्चतम न्यायालय के  न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।

इस मौके पर उन्होंन मध्यस्थता के माध्यम से आपसी विवादों के निपटान के महत्त्व को बताया। साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण के महत्त्व को बताते हुए उन्हें मध्यस्थता में और अधिक पारंगत बनने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का निपटारा कम खर्च पर तथा शीघ्रता से होता है।

 इस अवसर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति  राजेश बिंदल ने भी मध्यस्थता के माध्यम से विवादों के निपटारे की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में  न्यायमूर्ति ए रहमान मसूदी समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Post Top Ad