लखनऊ (मानवी मीडिया)अयोध्या से लखनऊ चल रही प्रतिदिन दर्जनों अवैध बसों का संचालन परिवहन विभाग रोकने में नाकाम है इसके पीछे कारण यह है कि परिवहन विभाग की मिलीभगत से अवैध तरीके से इन बसों का संचालन किया जा रहा है सूत्रों की माने तो हर जिले के आरटीओ का महावारी बना हुआ है जिससे बस संचालन कर रहे लोगों का हौसला बुलंद है इस बसों पर चल रहे कंडक्टरो के मन मुताबिक भाड़ा ना देने पर सवारियों से मारपीट वही झगड़ा करते हैं जिससे आए दिन संभ्रांत लोगों को इनके द्वारा बेइज्जत होना पड़ता है इसी बसों को संचालन को लेकर कई बार प्राणघातक हमले व हत्याएं भी हो चुकी हैं इसके बाद ही प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है अगर इस पर शीघ्र ही कोई कार्यवाही ना हुई तो आने वाले दिनों में यह लोग दिनदहाड़े सवारियों को जेब पर डाका डालते रहेंगे/
Tags:
उत्तर प्रदेश