अयोध्या (मानवी मीडिया)अयोध्या।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फैजाबाद के न्यायालय में हाजिर होकर वादी मुकदमा वयोवृद्ध महन्थ युगल विहारी दास ने कहा साहब में जिंदा हूँ । अयोध्या कोतवाली में दर्ज क्राइम नम्बर 412/ 2007 अंतर्गत धारा 419,420,467,468,471,457,380 वाद संख्या 5259/2007 सरकार बनाम गौरी शंकर दास मुकदमे गौरीशंकर दास के गुरु भाई युगल विहारी दास ने कहा कि *गौरीशंकर दास ने मुझे मृतक दिखा कर मेरी सारी सम्पत्ति फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़प ली। जब कि मैं जिंदा हूँ।* उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ बेंच के आदेश पर प्रतिदिन सुनवाई शुरु हुई है जिसमे सीजीएम कोर्ट में आज वादी मुकदमा महन्थ युगल विहारी दास ने अपना बयान दर्ज कराया है। आप को बताते चले कि महन्थ गौरीशंकर दास हनुमानगढ़ी के हाथी दलान में रहते हैं जो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता है तथा निर्वाणि अनि अखाड़े के महामन्त्री है । आरोपित गौरी शंकर दास उपरोक्त मुकदमें में न्यायालय से जमानत हैं।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Wednesday, May 18, 2022
बिगब्रेकिंग -- जज साहब मैं जिंदा हूँ ?
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
.