अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 26, 2022

अब तक के मुख्य समाचार

लखनऊ (मानवी मीडिया)➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल  शाम 6 बजे करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के जिलाधिकारियों ,वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको, पुलिस अधीक्षको,  वार्ता ।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे मेदांता अस्पताल, महंत नृत्य गोपाल दास से ब्रजेश पाठक की मुलाकात, डॉक्टरों से मिलकर ब्रजेश पाठक ने जाना हालचाल, महंत नृत्य गोपाल दास मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती.

➡लखनऊ- नवनिर्वाचित MLC सदस्यों का शपथ ग्रहण, विधान भवन में नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण, सीएम योगी शपथ ग्रहण समारोह में रहे मौजूद, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य रहे .मौजूद, शपथ ग्रहण में सरकार के कई मंत्री रहे मौजूद.

➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कल, सभी मंडलायुक्त,DM,SDM,ADM,BDO होंगे शामिल, एडीजी, आईजी, सीपी, SSP,ASP, SP शामिल होंगे.

➡लखनऊ- काकोरी इलाके में एलडीए ने की कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला एलडीए का बुलडोजर, बिना नक्शा पास कराए प्लॉटिंग किया जा रहा था

➡बाराबंकी- जीरो टॉलरेंस नीति के चलते SP की बड़ी कार्रवाई , मोहद्दीपुर पुलिस चौकी प्रभारी नंद हौसला निलंबित, SP ने सिपाही नवनीत कुमार को निलंबित किया, 4 सिपाहियों को एसपी ने लाइन हाजिर किया, भ्रष्टाचार के आरोप में सभी पुलिस कर्मी निलंबित, सतरिख थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर चौकी का मामला

➡मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर में डबल मर्डर से सनसनीपति-पत्नी की निर्मम हत्या से हड़कंप, पति-पत्नी की चाकू से गोदकर की गई हत्या, सड़क किनारे पड़े मिले पति-पत्नी के शव, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, जानसठ के खलवाड़ा गांव का मामला

➡मेरठ- इंटरनेशनल मोबाइल लुटेरों का गैंग गिरफ्तार, गैंग से 2.5 करोड़ कीमत के मोबाइल बरामद, गैंग सरगना शरद गोस्वामी समेत 11 गिरफ्तार, साढ़े 3 लाख नकदी, 5 वाहन गैंग से बरामद, ढाई लाख रूपये कीमत की विदेशी शराब मिली, गल्फ कंट्री समेत एक दर्जन देशों में थी सप्लाई, कन्साइनमेंट बनाकर विदेश भेजते थे मोबाइल, मोबाइल के पार्टस मूल कीमत से भी मंहगे में, देहलीगेट पुलिस, एसओजी ने की गिरफ्तारी.

➡अमेठी- ARTO कार्यालय में दबंगों की खुलेआम गुंडई, ARTO ऑफिस के कर्मचारियों से की मारपीट, कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक से मारपीट, कार्यालय परिसर में 1 वाहन क्षतिग्रस्त किया, गौरीगंज मुख्यालय के ARTO ऑफिस का मामला.

➡कौशाम्बी- ट्रक ने बुलेट सवार दारोगा को मारी टक्कर, सड़क हादसे में दारोगा गंभीर घायल, पुलिस ने दारोगा को अस्पताल भेजा, सैनी कोतवाली के सिराथू ओवरब्रिज की घटना।

➡आगरा - ओम मंगलम मैरिज होम में लगी भीषण आग, पड़ोसियों ने आग पर पाया काबू, शाहगंज थाना की चौकी सराय ख्वाजा का मामला.

➡जालौन- प्रधानाध्यापक बच्चों में जगा रहे शिक्षा के प्रति रुचि, कविताओं के माध्यम से पठन-पाठन का वीडियो वायरल, नदीगांव विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡गाजियाबाद- इंदिरापुरम में युवक की हत्या का खुलासा, प्रॉपर्टी के लालच में बड़े भाई ने की थी हत्या, भाई के गले में सुआ मारकर की थी हत्या, 22 अप्रैल को लावारिस पड़ा मिला था शव.

➡बांदा - भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, ट्रक ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंदा, बिना परिजनों के पुलिस ने शव को हटाया, आक्रोशित परिजनों ने किया रोड जाम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पैलानी थाने के कालेश्वर मंदिर का मामला.

➡अमरोहा- अवैध टैक्सी, बस स्टैंड पर रोक लगाने की बैठक,DM बीके त्रिपाठी, SP विनीत जायसवाल ने ली बैठक, डीएम, एसपी ने सभी एसडीएम सीओ को दिए निर्देश, अवैध टैक्सी, बस स्टैंड पर रोक लगाई जाए- DM, थाना प्रभारी समन्वय स्थापित कर स्टैंड हटवाएं- SP .

➡ललितपुर- सालों बाद टूटा पुलिस शिकायत पेटिका का ताला , CO ने चार्ज लेकर तोड़ा शिकायत पेटिका का ताला, सालों पुराने शिकायती पत्र पेटिका में पड़े मिले सालों से जिम्मेदार अफसरों ने नहीं दिया ध्यान, सालों पुरानी फरियादों का वीडियो हुआ वायरल, CO महरौनी ऑफिस में लगी थी शिकायत पेटिका.

➡श्रावस्ती- अज्ञात कारणों से घरों में लगी आग, आग से  6 घर जलकर हुए राख, हस्थी समेत लाखों का सामान जलकर राख, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू, इकौना थाने के चयपुरवा गांव का मामला.

➡मेरठ - इंटरनेशनल मोबाइल लुटेरों का गैंग गिरफ्तार, गैंग से 2.5 करोड़ कीमत के मोबाइल बरामद, गैंग सरगना शरद गोस्वामी समेत 11 गिरफ्तार, साढ़े 3 लाख नकदी, 5 वाहन गैंग से बरामद, ढाई लाख रूपये कीमत की विदेशी शराब मिली, गल्फ कंट्री समेत एक दर्जन देशों में थी सप्लाई, कन्साइनमेंट बनाकर विदेश भेजते थे मोबाइल, मोबाइल के पार्टस मूल कीमत से भी मंहगे में, देहलीगेट पुलिस, एसओजी ने की गिरफ्तारी.

➡सुल्तानपुर- चेयरमैन बबिता जायसवाल को मिली अंतरिम जमानत, NBW के बाद बबिता जायसवाल कोर्ट में हुई थी पेश, स्पेशल जज SC/ST ने मंजूर की अंतरिम जमानत, 9 मई को फिर कोर्ट में करना होगा आत्मसमर्पण, नियमित जमानत प्रार्थना पत्र पर होगी सुनवाई, नगर पालिका परिषद की चेयरमैन हैं बबिता जायसवाल.

➡रामपुर- 4 हजार की घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार, एंटीकरप्शन टीम ने लेखपाल को किया गिरफ्तार, ज़मीन के दाखिल ख़ारिज करने को लेकर मांगी थी घूस, तहसील सदर का लेखपाल है अजयपाल, थाना गंज पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज।

➡वाराणसी- महिला वकीलों ने जमकर काटा हंगामा, SDM उदय भान सिंह की गाड़ी रुकवाई, जमीनी विवाद में SDM पर लगाए आरोप, SDM पर मुकदमा लटकाने का लगाया आरोप, कुछ दिन पहले वकीलों पर हुआ था हमला, कार्रवाई न होने से महिला वकील आक्रोशित, वाराणसी की राजातालाब तहसील का मामला।

➡मेरठ - एचसीएल कंपनी का सॉफ्टवेयर बना भस्मासुर, बिजली बिल भुगतान में सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल, PVVNL को लग रहा करोड़ों के राजस्व का चूना, सॉफ्टवेयर में एक भुगतान की 2 बार हो रही एंट्री, सॉफ्टवेयर की खामी का विद्युत कर्मी उठा रहे फायदा, ग्राहकों को लूटने में जुटे है विद्युत विभाग कर्मी.

➡कानपुर- गंगा में नहाने गए 4 दोस्त डूबे , सूचना के बाद पुलिस, गोताखोर पहुंचे, 2 को नाविकों ने बचाया, 2 की तलाश जारी, कानपुर के ग्वालटोली थाना क्ष्रेत्र का मामला।

➡कानपुर- फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्याकर शव लटकाए जाने की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, किदवई नगर के साकेत नगर की घटना।

➡कौशांबी- टायर फटने से कोयला लदा ट्रक पलटा, सड़क हादसे में ड्राइवर गंभीर घायल, स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती, सैनी थाना क्षेत्र के अजुहा के भौतर का मामला।

➡सोनभद्र - दुद्धी, ओबरा एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव, दुद्धी एसडीएम बने शैलेंद्र कुमार मिश्रा, ओबरा एसडीएम बने रमेश कुमार , डिप्टी कलेक्टर बने प्रमोद कुमार तिवारी.

➡कानपुर - दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया बच्चा डूबा, गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश जारी, चकेरी के जाजमऊ बालू घाट का मामला.

➡कन्नौज - हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर कारीगर की मौत, बिजली लाइन ठीक करने गया था मृतक, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली के बहदुरपुर उज्जैना गांव का मामला.

➡रामपुर- रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार, एंटीकरप्शन टीम ने लेखपाल को किया गिरफ्तार, रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार.

➡बिजनौर - नाले पर बनी अवैध दुकानों पर चला बुल्डोजर, भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन पर बनाई थी दुकानें , पुलिस, प्रशासन ने 6 दुकानों को किया धराशाई, थाना स्योहारा के गोहर अली खां इलाके का मामला

➡दिल्ली- कांग्रेस में नहीं शामिल होंगे प्रशांत किशोर, प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का ऑफर ठुकराया, प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी जानकारी.

➡दिल्ली- PM मोदी कल कोविड 19 की समीक्षा करेंगे, सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल समीक्षा करेंगे, कल दोपहर 12.30 बजे PM मोदी करेंगे समीक्षा l

Post Top Ad