काकोरी व मलिहाबाद सीएचसी पर आयोजित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 19, 2022

काकोरी व मलिहाबाद सीएचसी पर आयोजित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेला

लखनऊ, (मानवी मीडिया)आजादी के अमृत महोत्सव के तहत काकोरी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र( सीएचसी ) और मलिहाबाद सीएचसी पर मंगलवार को आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया । मलिहाबाद सीएच सी पर मेले का उद्घाटन  संयुक्त रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में विकास किशोर तथा मीनू वर्मा और    सीएचसी काकोरी पर ब्लॉक प्रमुख नीतू यादव ने  किया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया  कि स्वास्थ्य विभाग सहित दिव्यांग जन कल्याण विभाग,  पंचायती राज विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष( यूनानी, होम्योपैथ,आयुर्वेद) विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड सेफ़्टी, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, आयुष्मान भारत - साचीस  और श्रम विभाग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,  ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग अपनी - अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को बता रहे हैं और यदि कोई लाभ लेना चाहता है तो उसको  दिया भी जा रहा है  | मेले में गर्भस्थ शिशु एवं गर्भवती की  देखभाल संबंधी योजनाओं से लेकर वयस्क होने तक जो भी योजनाएं हैं उससे संबंधित जानकारी व सेवाएं इस मेले के माध्यम से दी जा रही हैं |  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोमवार से शुरू हुए आयुष्मान भारत ब्लॉक  स्वास्थ्य मेला इस सप्ताह अन्य ब्लॉक पर भी लगाए जायेंगे ताकि पूरे जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सहित विकास संबंधी अन्य योजनाओं के बारे में  जानकारी मिल सके |  20 अप्रैल को माल और गोसाईंगंज सीएचसी, 21 अप्रैल को सरोजिनी नगर और मोहनलालगंज सीएचसी व 22 अप्रैल को चिनहट सीएचसी  में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा |

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया - आयुष्मान भारत ब्लॉक मेले में मलिहाबाद सीएचसी पर कुल  1422  लोगों ने सेवाओं का लाभ लिया । कुल  558  पैथोलॉजी जांचें हुईं और  52 हेल्थ कार्ड बने  । मेले में 28 आयुष्मान कार्ड  बने ।

काकोरी सीएचसी पर कुल 1453 लोगों ने सेवाओं का लाभ लिया ।   कुल 645 पैथोलॉजी जांचें हुई और   91 हेल्थ कार्ड बने । साथ ही 13 आयुष्मान कार्ड बने ।

 रघुवंशी ने बताया कि मेले का निरीक्षण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की संयुक्त निदेशक डा. अलका द्वारा किया गया ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, दस्तक एवं संचारी,  गैर संचारी रोग, टेलीपैथिक मेडिकेशन,  टीबी, कुष्ठ रोग,  कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण से संबंधित जानकारी एवं सेवाएं लोगों को दी गईं  | इसके साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने एवं इसके लिए उचित व्यवहार अपनाने के बारे में  भी जागरूक किया गया | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया |  

स्वास्थ्य मेले में रोगों की जांच, परीक्षण और औषधि की सुविधा उपलब्ध  रही  |  साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा बनाया गया सेल्फ़ी पॉइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा तथा अन्य विभाग के स्टाल पर भी लोगों की भीड़ उमड़ी | वही सूचना विभाग द्वारा आयोजित किये गए जादू कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया |

सीफॉर के तत्वावधान में आकार फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा आयुष्मान भारत और आरोग्य स्वास्थ्य मेले पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसकी सराहना अधिकारियों एवं  जनता द्वारा की गई ।

 इस मौके पर सीएचसी मलिहाबाद में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी हनुमान प्रसाद, चिकित्सा अधीक्षक डा. सोमनाथ सिंह,  स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, बीपीएम पवन कुमार राठौर, बीसीपीएम  मिथलेश सिंह और ब्लॉक एकाउंट मैनेजर विजय कुमार, वहीं काकोरी सीएचसी पर सीएचसी अधीक्षक डा. दलीप भार्गव, उप मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. संदीप सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशिभूषण, बीसीपीएम प्रदुम्न कुमार मौर्य   उपस्थित  रहे |

Post Top Ad