कानपुर सेंट्रल से पुणे के लिए सीधी ट्रेन शुरू, सप्ताह में तीन दिन चलेगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 18, 2022

कानपुर सेंट्रल से पुणे के लिए सीधी ट्रेन शुरू, सप्ताह में तीन दिन चलेगी


कानपुर  (मानवी मीडियारेलवे ने कानपुर से पुणे के लिए सीधी ट्रेन शुरू की है। यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन है, जो 13 जून तक चलेगी। इसके बाद ट्रेन नियमित या सप्ताह में तीन दिन चलाई जा सकती है। कानपुर सेंट्र
ल से अभी पुणे के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। कानपुर के यात्री लखनऊ-पुणे ट्रेन के भरोसे रहते हैं, लेकिन इसका कामर्शियल कोटा लखनऊ से है। इसलिए कानपुर के यात्रियों को आसानी से रिजर्वेशन नहीं मिल पता। यह ट्रेन महाराष्ट्र के अहमदनगर स्टेशन पर भी रुकेगी। 


इसी जिले में शिरडी के सांई बाबा का मंदिर है, जहां लोग बड़ी संख्या में आते जाते हैं। ट्रेन (01037) पुणे से हर रविवार सुबह 6:35 बजे 17 अप्रैल से 12 जून तक चलेगी। अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई होते हुए सोमवार सुबह 7:45 बजे कानपुर आएगी।

वापसी में ट्रेन (01038) कानपुर सेंट्रल से हर सोमवार दोपहर 12:20 बजे 18 अप्रैल से 13 जून तक इसी रास्ते से मंगलवार शाम पांच बजे पुणे पहुंचेगी। ट्रेन में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, जनरल कोच हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से काठगोदाम के लिए एक और सीधी ट्रेन चलने की उम्मीद है। 

अभी कानपुर से काठगोदाम गरीबरथ चलती है, लेकिन यात्रियों की मांग अधिक होने की वजह से सांसद सत्यदेव पचौरी ने काठगोदाम की ट्रेन का प्रस्ताव भी रेलमंत्री को दिया है। कानपुर से पुणे ट्रेन का भी प्रस्ताव सांसद पचौरी का था। अभी लखनऊ से पुणे दो दिन वाया कानपुर ट्रेन चलती है, लेकिन कानपुर-पुणे ट्रेन तीन दिनों के लिए नियमित होगी। सांसद पचौरी ने बताया कि दोनों ट्रेनों को कानपुर से नियमित चलाने की मांग रेलवे से की थी। इसी हिसाब से नियमित संचालन होगा।

Post Top Ad