अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ब्लास्ट, 20 लोगों की मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 19, 2022

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ब्लास्ट, 20 लोगों की मौत


नई दिल्ली (मानवी मीडिया
19 अप्रैल की सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके में एक के बाद एक कम से कम तीन विस्फोट हुए हैं। इन हमलों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और करीब 15 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला धमाका पश्चिमी काबुल के मुमताज स्कूल के इलाके में हुआ। दूसरा और तीसरा धमाका राजधानी के दश्त-ए-बारची जिले के एक अन्य स्कूल के पास हुआ। अभी तक किसी भी समूह ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

आंतरिक मंत्रालय ने अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के पास एक विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के सामने विस्फोट उस समय हुआ जब छात्र अपनी कक्षाओं से जा रहे थे।

Post Top Ad