RBI ने लॉन्च की ये खास सुविधा; 40 करोड़ यूजर्स को मिलेगा लाभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 8, 2022

RBI ने लॉन्च की ये खास सुविधा; 40 करोड़ यूजर्स को मिलेगा लाभ


नई दिल्ली
(मानवी मीडिया): फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले भी अब डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को फीचर फोन के लिए UPI प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया। यूपीआई बेस्ड इस प्लेटफॉर्म का नाम UPI123 pay है। इसमें यूपीआई के सभी फीचर्स मौजूद होंगे। बता दें, यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिये डिजिटल पेमेंट की सुविधा एनपीसीआई (NPCI) उपलब्ध कराती है।

जानकारी के अनुसार, यूजर इसमें बिना इंटरनेट के फीचर फोन के जरिए डिजिटल पेमेंट कर सकता है। पेमेंट के चार कैटेगरी हैं। आप IVRS, ऐप, साउंड बेस्ड और मिस्डकॉल के जरिए पेमेंट्स कर सकते हैं। बता दें, पिछले 4 साल में डिजिटल ट्रांजैक्शन में 5 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। डिजिटल पमेंट से जुड़ी शिकयतों के लिए 24X7 हेल्पलाइन भी उपलब्ध है। डिजीसाथी हेल्पलाइन की शुरुआत डिजिटल पेमेंट्स की शिकायतों के निपटारे के लिए किया गया है।

 रिजर्व बैंक के अनुसार, इससे भारत के 40 करोड़ फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को भुगतान सेवा का उपयोग करने की अनुमति मिलेगी। एनपीसीआई इस प्लेटफॉर्म को पेश करने के लिए काफी समय से काम कर रहा था। इस मौके पर केंद्रीय बैंक ने कहा कि ऐसे यूजर्स दोस्तों और परिवार को पेमेंट शुरू कर सकते हैं, यूटीलिटी बिलों का भुगतान कर सकते हैं, अपने वाहनों के फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं।

Post Top Ad