अब एक ही सिम कार्ड पर दो मोबाइल नंबर चला सकते - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 26, 2022

अब एक ही सिम कार्ड पर दो मोबाइल नंबर चला सकते

 


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): क्या आप जानते हैं कि आप एक ही सिम कार्ड पर दो मोबाइल नंबर चला सकते हैं। जी हां, यह करना बेहद आसान है और अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे। दो सिम चलाने के बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है। आज हम आपको ऐसी सीक्रेट ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप एक सिम से दो नंबर चला सकते हैं। 

इस ट्रिक को पूरा करने के लिए आपको सबसे पहले Text Me: Second Phone Number नाम के एक ऐप को फोन में डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप को स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद आपसे एक्सेस के लिए कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिसे आपको OK करना होगा। इन प्रक्रिया के बाद आपको अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट से एप के जरिए लॉगइन करना होगा। अगर आप चाहे तो नया अकाउंट भी बना सकते हैं।

इसके बाद आप अपने किसी भी दोस्त को कॉल कर सकते हैं। आपके दोस्त के पास एक अलग नंबर से कॉल जाएगा जो कि सामान्य मोबाइल नंबर जैसा ही होगा। इसके अलावा, आप चाहें तो अपनी पसंद के नंबर को भी चुन सकते हैं। इसके लिए ऐप की सेटिंग में जाकर Get Number पर टैप करें या स्क्रीन में सबसे नीचे दिए मेन्यू बार में नंबर्स पर क्लिक कर अपना नंबर चुने। आपको बता दें कि एक से ज्यादा नंबर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे।

Post Top Ad