रोडवेज की बसों में पत्रकारों का रखा जाएगा ध्यान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 12, 2022

रोडवेज की बसों में पत्रकारों का रखा जाएगा ध्यान


लखनऊः (मानवी मीडिया) यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह के साथ प्रतिनिधि मंडल का प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आरपी सिंह से मिलना कारगर साबित होता दिख रहा है। प्रदेश अध्यक्ष टीवी सिंह तथा सचिव सिद्धार्थ कलहंस प्रबंध निदेशक से मिलकर रोडवेज बसों में यात्रा के दौरान मान्यता प्राप्त पत्रकारों को हो रही असुविधा को लेकर प्रकरण उठाया था। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के प्रयासों का असर दिखने लगा है। 

इस बाबत परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक संचालन आशुतोष गौड की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि पत्रकारों के लिए आरक्षित सीट के मामले में परिचालक के पीछे की 2 सीट के ऊपर मान्यता प्राप्त पत्रकार हेतु आरक्षित अंकित किया जाएगा। यही नहीं निगम के प्रधान प्रबंधक संचालन ने रोडवेज परिचालकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि परिचालक द्वारा किसी यात्री को बैठाते समय यह स्पष्ट रूप से बताया जाए कि यह सीट पत्रकार हेतु आरक्षित हैं। उनके आने पर सीट छोड़नी होगी। अब देखना दिलचस्प यह होगा कि रोडवेज की बसों में परिचालक मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं। हालांकि रोडवेज की बसों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सीट होती तो थी लेकिन उनके आने पर सीट खाली नहीं मिलती थी। यहां तक की परिचालक भी इस पर कोई गौर नहीं करते थे। चुनाव के दौरान भी मान्यता प्राप्त संवाददाताओं को रोडवेज की बसों में सीटें नहीं मिल पा रही थी। यही आलम त्योहारों पर भी रहता है। रोडवेज की बसों में यात्री खचाखच भरे रहते हैं। जिसके कारण पत्रकारों को सीट नहीं मिल पाती। होली का त्यौहार आने वाला है। लोग होली का त्यौहार मनाने के लिए दूरदराज से अपने घरों को आएंगे। ‌इस दौरान रोडवेज की बसें भरी मिलेंगी। बहरहाल परिवहन निगम ने पत्रकारों की रोडवेज की बसों में यात्रा में हो रही असुविधा की सुध ली है। काश अन्य विभागों में भी इसी प्रकार से पत्रकारों को हो रही असुविधा का ध्यान रखा जाता।

Post Top Ad