तमिलनाडु के मंत्री की बेटी ने की 'लव मैरिज', बेंगलुरू पुलिस से मांगी सुरक्षा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 9, 2022

तमिलनाडु के मंत्री की बेटी ने की 'लव मैरिज', बेंगलुरू पुलिस से मांगी सुरक्षा


 बेंगलुरू (मानवी मीडियाभारत के संविधान में सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है. कुछ ऐसी बातों का हवाला देते हुए एक हाई प्रोफाइल नेता की बेटी ने पिता और परिजनों से खतरा बताते हुए दूसरे राज्य की पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. दरअसल तमिलनाडु  सरकार के मंत्री पीके शेखर बाबू की नवविवाहित बेटी और दामाद ने बेंगलुरू पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

पिता से खतरा: जयकल्यानी

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक पीके शेखर बाबू तमिलनाडु सरकार में धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्त मंत्री हैं. उनकी बेटी जयकल्यानी ने अपने पिता पर कई आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उन्हें और उनके पति को पिता से खतरा है. जयकल्याणी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सतीश कुमार से शादी की है और दोनों छह सालों से एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. जयकल्याणी ने ये भी कहा, ' मेरे पिता एक प्रभावशाली नेता हैं इसलिए वो फिलहाल तमिलनाडु नहीं लौट सकती हैं. मेरे पति को खतरा था इसलिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है.' जयकल्याणी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए भी अपनी बात रखी है.

जयकल्यानी का कहना है कि उन दोनों ने अपनी पसंद से शादी की है. मेरे माता-पिता ने हमारे रिश्ते को नहीं स्वीकार किया है. उन्हें इससे आपत्ति थी. जयकल्यानी ने कहा कि तमिलनाडु पुलिस ने अवैध रूप से सतीश को दो महीने तक हिरासत में रखा था, जब उसने कुछ महीने पहले मुझसे शादी करने की पेशकश की थी.

रायचूर के हलस्वामी मठ में शादी

गौरतलब है कि सतीश और जयकल्यानी ने बीते सोमवार को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार कर्नाटक में रायचूर के हलस्वामी मठ में शादी कर ली थी. वहीं मंत्री पीके शेखर बाबू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी लापता हो गई है और उन्‍हें संदेह है कि उसका अपहरण कर लिया गया है.

Post Top Ad