2 अप्रैल को लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक पाठ्यक्रमों प्रवेश की प्रक्रिया आनलाइन प्रारंभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 24, 2022

2 अप्रैल को लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक पाठ्यक्रमों प्रवेश की प्रक्रिया आनलाइन प्रारंभ


लखनऊ (मानवी मीडिया) 2 अप्रल को लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक पाठ्यक्रमों  प्रवेश की प्रक्रिया आनलाइन प्रारंभ हो रही हैं। 

    स्नातक पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत BA(NEP),B.Sc.(Maths)(NEP),B.Sc.(Biology)(NEP), B.Com(NEP),B.Com( Honrs),

Shashtri, LL.B.(Integrated 5Years), BVA/BFA,  B.A./B.Sc.(YOGA), BNYS B.VOC(Renewable energy), D.Pharm.

B.Sc.Agriculture, BJMC , B.El.Ed. के प्रवेश फार्म आनलाइन जारी किए जा रहे हैं।फार्म की फ़ीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग , EWS के के लिए Rs 800/- एवं अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए Rs 400/- है। फार्म की अन्तिम तिथि 31 मई 2022 है।

    स्नातक प्रबंधन पाठ्यक्रमों (BBA , BBA(IB, MS) एवं BCA के फार्म की फ़ीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग , EWS के लिए Rs 1000/- एवं अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए Rs 500/- है। फार्म की अन्तिम तिथि 31 मई 2022 है।

 सीट विवरण 

B.Sc.(Maths), -480

B.Sc.(Biology)-280

B.Com- 690

B.Com( Honrs)-180

Shashtri-25

LL.B.(Integrated 5Years)-160

BVA/BFA-93

B.A/ B.Sc.YOGA)-60

BNYS-50

B.VOC(Renewable energy)-25

B.Sc.Agriculture, BJMC, B.El.Ed. (For colleges)

Undergraduate Professional Programs

BBA -180, 

BBA(IB) -60

BBA(MS), -60

BBATourism-60

BCA-120

विस्तृत विवरण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission पेज पर जाएं ।

Post Top Ad