होली पर चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें; 15 मार्च से होगा संचालन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 12, 2022

होली पर चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें; 15 मार्च से होगा संचालन


कानपुर (मानवी मीडिया होली पर घर जाने की सोच रहे हों और ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे प्रशासन ने तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों में हर क्लास में सीटें खाली हैं। यात्री इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं। ये रही ट्रेनों की लिस्ट-

09061 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी स्पेशल ट्रेन 15 मार्च को बांद्रा टर्मिनल से 11 बजे चलकर बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, दूसरे दिन कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल,लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय,बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी शाम 6 बजे पहुंचेगी।

- 09062 बरौनी से 17 मार्च को बरौनी से 22.30 बजे चलकर उसी रास्ते से होते हुए दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल पर 15.20 बजे आकर दूसरे दिन शाम 17.50 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

09417 अहमदाबाद से स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को 9.10 बजे चलकर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल पर 9 बजे आएगी और रात 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

- 09418 दानापुर से 15 मार्च को 23.45 बजे चलकर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल पर 13.50 बजे आकर फर्रुखाबाद होते हुए दिन में 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

- 04151 हर शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल से मुंबई के एलटीटी स्टेशन तक चलती है। 25 मार्च तक इस ट्रेन को चलना था। अब यह ट्रेन एक अप्रैल से 30 सितंबर तक चलती रहेगी।

- 04152 एलटीटी से दो अप्रैल से एक अक्तूबर तक चलेगी।

- 04141 प्रयागराज-ऊधमपुर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को 28 मार्च तक चलनी थी। एक अप्रैल से 30 सितंबर तक विस्तार है।

Post Top Ad