देवरिया में सपा प्रत्याशी समेत 11 पर डकैती, जानलेवा हमले का मुकदमा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 5, 2022

देवरिया में सपा प्रत्याशी समेत 11 पर डकैती, जानलेवा हमले का मुकदमा


देवरिया (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में देवरिया के गौरीबाजार थाने की पुलिस ने देवरिया सदर सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू समेत 11 लोगों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास और डकैती का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर जिलाजीत ने शनिवार को यूनीवार्ता को बताया कि गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र निवासी आशुतोष ओझा की तहरीर पर शुक्रवार देर शाम गौरीबाजार थाने में सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू,श्रीप्रकाश सिंह, पिन्टू यादव,हर्ष शर्मा, रघुराज प्रताप, मनोज भास्कर, राजू.सिंह, धनेश यादव सहित तीन अज्ञात पर गम्भीर दफाओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आशुतोष ओझा ने तहरीर में लिखा है कि मतदान से पूर्व बुधवार की देर रात वह कुछ कार्यकर्ताओं के साथ गौरी बाजार क्षेत्र के करमाजीतपुर गांव के पगरा टोले में गए थे। वहां किसी बात पर सपा समर्थकों से उनकी कहासुनी हो गई। इस दौरान सपा समर्थकों ने भाजपा नेता मयंक ओझा, सुनील ओझा सहित अन्य पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट कर उनकी लाइसेंसी पिस्टल को लूट लिया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

उधर सपा प्रत्याशी का कहना है कि बुधवार की रात करमाजीतपुर गांव में बाहरी लोगों ने आकर बवाल किया था और उनके भाई पर फायरिंग की गई थी। भाजपा के दबाव में आकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने हार के डर से मुकदमा दर्ज कराया है। उन पर लगे सभी आरोप गलत हैं।

Post Top Ad