अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 11, 2022

अब तक के मुख्य समाचार

लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️उन्नाव- खेत में दलित युवती का शव मिलने का मामला, पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए भेजा, पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, निशानदेही पर कल शव को बरामद किया गया था, एसपी ने कल शहर कोतवाल को निलंबित किया था, कोतवाली उन्नाव के कांशीराम कॉलोनी का मामला।

➡️उन्नाव- दलित युवती का शव मिलने का मामला, राजनीतिक दलों की एंट्री से मामला गर्माया, पोस्टमार्टम हाउस पहुंची माखी कांड की पीड़िता, सफीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी शंकर लाल भी पहुंचे, माखी कांड की पीड़िता की मां कांग्रेस प्रत्याशी हैं, मैं भी रेप पीड़िता हूं- माखी कांड की पीड़िता, मुझे मरवाने की कोशिश की गई थी- माखीकांड पीड़िता, सरकार में बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा-माखी पीड़िता, जिसने युवती को मारा है उन्हें फांसी हो-माखीकांड पीड़िता। 

➡️लखीमपुर- आरोपी आशीष मिश्रा जमानत मामला, जमानत मामले को लेकर SKM की मीटिंग, मीटिंग में आगे की कार्रवाई को लेकर मंत्रणा, जमानत के विरोध को लेकर की गई बैठक, SKM की शहर के हाथीपुर में बैठक जारी, तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी हैं आशीष मिश्रा।  

➡️शामली- एजेंटों को धमकाते बीजेपी नेता का वीडियो, चुनाव के बाद देख लेने तक की दी धमकी, बूथ पास को भी जबरन बीजेपी नेता ने फड़वाया, बीजेपी नेता मनीष चौहान का वीडियो वायरल, कांधला क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो। 

➡️पीलीभीत- पूरनपुर में नकली नोट का कारोबार पकड़ा, सांठ-गांठकर पुलिस ने आरोपी को छोड़ा, नकली नोट लेकर मिठाई लेने पहुंचा था आरोपी, आरोपी को दुकान मालिक ने पुलिस को सौंपा, पूरनपुर के स्टेशन चौकी के पास का मामला। 

➡️बागपत- दारोगा और बेटे के साथ लूट का प्रयास, लूट का विरोध करने पर तलवार से हमला, तलवार के हमले में बेटे की कटी कई उंगलियां, गंभीर हालत में दिल्ली अस्पताल में किया रेफर, सिंघावली अहीर के बिलोचपुरा नहर का मामला।

➡️गोरखपुर- 3 दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, सर्राफा दुकान से जेवरात भरी तिजोरी चोरी, काउंटर में रखे कैश को भी उठा ले गए चोर, जेवर और नगदी समेत साढ़े तीन लाख की चोरी, चौरी चौरा क्षेत्र के कई स्थानों पर चोरी। 

➡️एटा- तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, ई रिक्शा सवार युवक की मौत,2 घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, रिजोर क्षेत्र के गांव मिर्जापुर की घटना। 

➡️कानपुर देहात- सांड की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल, अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मंगलपुर क्षेत्र के मड़ैया का रहने वाला था युवक। 

➡️बलिया- भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह का नामांकन आज, VIP पार्टी से बागी विधायक सुरेंद्र सिंह करेंगे नामांकन, करणी सेना के अध्यक्ष विरु सिंह रहेंगे मौजूद। 

➡️बलिया- BJP के तीन दिग्गज के नामांकन आज, नगर विधानसभा से दयाशंकर सिंह का नामांकन, बैरिया से मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला का नामांकन आज, बांसडीह से निषाद पार्टी के केतकी का नमांकन आज।

➡️दिल्ली- कर्नाटक हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई, सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई, SC ने फिलहाल जल्द सुनवाई से इनकार किया, उचित समय आने पर हम मामले को सुनेंगे-SC, सोमवार को मामले की सुनवाई नहीं करेंगे-SC, हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले को सुनेंगे-SC, हमें सभी के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करनी है-SC, मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए हम बैठे हैं-SC 

➡️दिल्ली- बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री का बयान, राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सरकार का आर्थिक विकास पर पूरा जोर-वित्त मंत्री, अर्थव्यवस्था कोरोना के असर से बाहर निकल रही, पहले सिर्फ एक परिवार को फायदा मिलता था-वित्त मंत्री, विकास के लिए 25 साल का रोड मैप जरूरी-वित्त मंत्री, ड्रोन तकनीक से किसानों को मदद मिलेगी- वित्त मंत्री, हम ढांचागत निर्माण पर जोर दे रहे हैं- वित्त मंत्री,  इस बजट में तकनीकी को प्राथमिकता दी गई है-वित्त मंत्री। 

➡️दिल्ली- यूपी सरकार के विज्ञापनों के खिलाफ SC में याचिका, जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया, SC ने याचिका खारिज करते हुए नाराजगी जाहिर की, विज्ञापनों को रोकने के निर्देश देने की मांग की गई थी। 

➡️दिल्ली- कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर आंकड़े जारी, अब तक 171.79 करोड़ टीके की खुराक लग चुकी, पिछले 24 घंटों में 14,91,678 टेस्ट किए गए, भारत में कोरोना के 6,97,802 सक्रिय केस। 

➡️दिल्ली-कर्नाटक में हिजाब विवाद मामले मे SC में एक और याचिका, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने अर्ज़ी दाखिल की, याचिका में धर्म के पालन के अधिकार का मुद्दा उठाया  है।

Post Top Ad