मैगी बनाने वाली कंपनी दे रही 65 रुपये का डिविडेंड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 17, 2022

मैगी बनाने वाली कंपनी दे रही 65 रुपये का डिविडेंड


नई दिल्ली
 (मानवी मीडियामैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले लिमिटेड के बोर्ड ने इनवेस्टर्स को खुशखबरी दी है। नेस्ले के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 65 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। साल 2021 के लिए फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 8 अप्रैल 2022 है। फाइनल डिविडेंड का भुगतान 26 अप्रैल से किया जाएगा। दिसंबर तिमाही में नेस्ले का मुनाफा 20 फीसदी घटा है। 

दिसंबर तिमाही में 387 करोड़ रुपये का मुनाफा
31 दिसंबर 2021 को खत्म चौथी तिमाही में नेस्ले का मुनाफा 20 फीसदी घटकर 387 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 483 करोड़ रुपये था। नेस्ले, जनवरी-दिसंबर के फाइनेंशियल ईयर को फॉलो करती है। दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी की सेल्स 8 फीसदी घटकर 3,706 करोड़ रुपये रही है। जबकि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान कंपनी की सेल्स 3,417 करोड़ रुपये थी।

साल भर में 200 रुपये का टोटल डिविडेंड
अगर पूरे साल की बात करें तो 2021 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,145 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने 3,810 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में चुकाए हैं। वहीं, ऑपरेशंस से जेनरेट किया गया कैश 2,999 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने साल 2021 के दौरान हर शेयर पर 200 रुपये का टोटल डिविडेंड दिया। बेहतर उपलब्धता के कारण मैगी नूडल्स में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं, साल भर Kitkat और Munch में सधी हुई ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं, Nescafe Classic ने डबल डिजिट ग्रोथ डिलीवर की है। 

Post Top Ad