470 से ज्यादा भारतीय छात्र यूक्रेन से निकले, बसों के जरिए भेजे गए रोमानिया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 25, 2022

470 से ज्यादा भारतीय छात्र यूक्रेन से निकले, बसों के जरिए भेजे गए रोमानिया


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): रूस-यूक्रेन के बीच परिस्थितियां गंभीर होती जा रही है। रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस के हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं। इसी बीच भारत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

 यूक्रेन से लौटे भारतीय स्टूडेंट्स बोले- दूतावास की सलाह  का किया पालन, घबराने की कोई बात नहीं 

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा है कि भारत के 470 से अधिक छात्र आज पोरुब्ने-सिरेट सीमा के जरिए यूक्रेन से बसों के जरिए रोमानिया के लिए रवाना हो गए हैं। दूतावास ने कहा कि हम सीमा पर मिले भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए उन्हें पड़ोसी देशों में पहुंचा रहे हैं। आंतरिक इलाकों से आने वाले भारतीयों को दूसरे स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास जारी हैं।

Post Top Ad