अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 23, 2022

अब तक के मुख्य समाचार

 

लखनऊ➡️ मानवी मीडिया➡️लखनऊ- बसपा ने 18 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, अध्यक्ष मायावती, आनंद कुमार स्टार प्रचारक, सतीश चंद्र मिश्रा,नकुल दुबे भी स्टार प्रचारक, मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन स्टार प्रचारक, सतपाल पिपला, गोरेलाल जाटव BSP प्रचारक।

➡लखनऊ- टीईटी परीक्षा को लेकर केंद्रों पर पुलिस तैनात, बड़ी संख्या परीक्षा देने पहुंचे रहे परीक्षार्थी, कई परीक्षार्थियों को सेंटर में इंट्री नहीं दी गई, कई महिला परीक्षार्थियों का रो रो कर बुरा हाल, पुलिस और परीक्षार्थियों के बीच तीखी बहस, हजरतगंज के इस्लामिया कॉलेज के बाहर हंगामा, परीक्षार्थियों और पुलिस के बीच जमकर बहस।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश बीजेपी ने किया ट्वीट, पहले बिजली के तारों पर कपड़े सूखते थे-BJP, क्योंकि जनता जानती थी बिजली नहीं आएगी-BJP, BJP ने 5 साल में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, नए 1.41 करोड़ मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए-BJP, उत्तर प्रदेश को अंधेरे से मुक्ति दिलाई-BJP।

➡लखनऊ- बीजेपी नेता अपर्णा यादव का बयान, PM मोदी, CM योगी का धन्यवाद-अपर्णा, 'मैंने राष्ट्रवाद के चलते बीजेपी को चुना है', अच्छे विचार कभी मरते नहीं हैं- अपर्णा, बीजेपी ने देश को बचाया है-अपर्णा यादव, BJP सरकार को पूरे दम से लाना है-अपर्णा।

➡लखनऊ- सपा ने 6 और प्रत्याशियों की घोषणा की, झांसी की चारों विधानसभा से प्रत्याशी घोषित, बबीना से यशपाल सिंह यादव सपा प्रत्याशी, गरौठा से दीपनारायण सिंह सपा प्रत्याशी, मऊरानीपुर से तिलक अहिरवार सपा प्रत्याशी, झांसी से सीताराम कुशवाहा सपा प्रत्याशी, कन्नौज से अनिल दोहरे सपा प्रत्याशी, तिर्वा से अनिल पाल सपा प्रत्याशी घोषित।

➡लखनऊ- यूपी टीईटी की प्रथम पाली की परीक्षा, 9.30 बजे गेट में प्रवेश न देने पर हंगामा, परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, प्रवेश देने के लिए अभ्यर्थी कर रही हंगामा, थाना ठाकुरगंज के ब्राइट कैरियर का मामला।

➡लखनऊ- बीजेपी नेता अदिति सिंह का बयान, बीजेपी में महिलाओं के लिए बहुत योजनाएं है-अदिति, इतनी योजनाएं किसी सरकार में नहीं आई- अदिति, बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित है- अदिति।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट, सपा और सत्य, नदी के दो किनारे हैं-CM, जो कभी एक नहीं हो सकते हैं-CM योगी।

➡संभल- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 3 शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से सिपाही घायल, मौके से एक शातिर बदमाश हुआ फरार, बदमाशों पर 25-25 हजार का था इनाम घोषित, बदमाशों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद, चंदौसी कोतवाली के नेहटा जंगल का मामला।

➡लखीमपुर- दलित युवक के मौत का मामला, परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप, पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप, मोबाइल चोरी के शक में की पिटाई, परिजनों ने सड़क पर शव रख लगाया जाम, सम्पूर्णानगर के खजुरिया रोड का मामला।

➡नोएडा- UPTET की परीक्षा केंद्रों पर हंगामा, DPS के बाद रामाज्ञा स्कूल के बाहर हंगामा, समय से पहले एंट्री बन्द करने का आरोप, छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर धरने पर बैठे, मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा, सेक्टर 50 रामाज्ञा स्कूल के बाहर हंगामा।

➡मेरठ- बंद बोरे में मिला महिला का शव, बुर्का पहने मिला महिला का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, जानवरों ने महिला के शरीर के कई अंग खाये, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासन, शव की नहीं हुई अभी तक शिनाख्त, परतापुर थाने के काशी गांव का मामला।

➡कानपुर देहात - UPTET के  परीक्षार्थियों ने काटा हंगामा, परीक्षा केंद्र प्रभारी पर लगाया आरोप, समय से पहले गेट बंद करने का आरोप, हंगामा की सूचना पर परीक्षा केंद्र पहुंचे SDM, अकबरपुर के अकबरपुर इंटर कॉलेज का मामला।

➡मुरादाबाद- सपा प्रत्याशी जिया उर्रहमान बर्क पर मुकदमा, 8 लोग नामजद अन्य कई अज्ञात पर केस, कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज, बड़ी संख्या में वाहन के साथ निकाला जुलूस, कुंदरकी विधानसभा से प्रत्याशी है जिया उर्रहमान, मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर का मामला।

➡उन्नाव- उन्नाव में TET परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा, समय से पहले गेट बंद करने का लगाया आरोप, वंचित परीक्षार्थियों ने गेट पर किया भारी हंगामा, नवाबगंज के श्याम लाल इंटर कॉलेज का मामला।

➡बलिया- तेज रफ्तार कार ने व्यक्ति, बच्ची को रौंदा, भीषण सड़क हादसा में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार रिहायसी झोपडी में घुसी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मनियर थाना के बहदुरा पुल का घटना।

➡ग्रेटर नोएडा- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान, विपक्ष अराजकतत्वों, दंगाइयों के सर्मथन में-शर्मा, अल्पसंख्यक वोटों में बीजेपी ने सेंध लगाई-शर्मा, सपा RLD गठबंधन को प्रत्याशी नहीं मिल रहे-शर्मा, समाजवादी भी BJP की विचारधारा से जुड़ रहे-शर्मा, BJP विचारधरा से विरोधियों के अपने भी जुड़ रहे-शर्मा।

➡बरेली- प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक संजीव की हत्या  का मामला, पुलिस मामले में कई लोगों से कर रही पूछताछ, 2 दिन पहले कार में मिला था संजीव गर्ग का शव, क्राइम ब्रांच कर रही हत्याकांड की जांच-पड़ताल, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र का मामला।

➡पीलीभीत- किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे पीलीभीत, गन्ना भुगतान को लेकर किसानों से मिले टिकैत, किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, भुगतान और फसलों पर ध्यान दें किसान-टिकैत, किसान 13 महीने की ट्रेनिंग का दिखाएं असर-टिकैत।

➡मेरठ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का मेरठ दौरा रद्द , मौसम खराब होने के कारण रद्द हुआ दौरा, सांसद जफर इस्लाम मीडिया सेंटर का करेंगे उद्घाटन, राजेंद्र अग्रवाल भी संयुक्त रूप से करेंगे उद्घाटन।

➡हरदोई- TET परीक्षा छूटने पर परीक्षार्थियों ने काटा हंगामा, समय से पहले गेट बंद करने का लगाया आरोप, संडीला के भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज का मामला

➡मिर्ज़ापुर- TET परीक्षा में लेट होने पर नहीं मिला प्रवेश, देर होने के कारण कई परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा, मिर्जापुर के बीएलजे स्कूल का मामला।

➡कौशांबी- TET परीक्षा में लेट होने पर नहीं मिला प्रवेश, परीक्षा केंद्र से मायूस होकर लौटे कई परीक्षार्थी, भरवारी के हुबलाल इंटर कॉलेज का मामला।

➡दिल्ली- पंजाब चुनाव में संयुक्त समाज मोर्चा की पहली लिस्ट, संयुक्त किसान मोर्चा की 35 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना मौड़ मंडी से टिकट मिला, संयुक्त समाज मोर्चा में किसानों के 22 संगठन है।

➡दिल्ली- गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अलर्ट जारी, इंटेलिजेंस ने जारी किया अलर्ट, आतंकी हमले की जताई गई आशंका।

Post Top Ad