लखनऊ (मानवी मीडिया) पूर्व राज्यमंत्री समेत सात के खिलाफ 32 लाख ठगी का मुकदमा आवासीय योजना में फ्लैट देने का झांसा देकर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नटवर गोयल व उनके छह साथियों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गई है। प्रतापगढ़ के पीड़ित ने आरोप लगाया कि नटवर गोयल ने बीसीसी टॉवर में फ्लैट देने का झांसा देकर साढ़े 32 लाख रुपये हड़प लिये। रुपये वापस मांगने पर उन्हें धमकी दी गई। डीसीपी दक्षिणी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags:
उत्तर प्रदेश