अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 22, 2021

अब तक के मुख्य समाचार

 


: लखनऊ➡️ मानवी मीडिया ➡️➡लखनऊ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की पीसी,आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे संदीप बंसल,व्यापारियों की प्रमुख मांगों को लेकर प्रेसवार्ता करेंगे,मुख्यालय B-29 विधायक निवास दारुलशफा में प्रेसवार्ता।

➡लखनऊ- 90 कांस्टेबल रंगरूटों की पासिंग आउट परेड का आयोजन,जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में आयोजन होगा,आज सुबह 10.30 बजे पासिंग आउट परेड का आयोजन।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम,अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे CM,11 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कार्यक्रम।

➡लखनऊ- छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की रैली आज,आज लखनऊ में रैली करेंगे CM भूपेश बघेल,आज 11 बजे इटौंजा खेल मैदान में रैली होगी।

➡इटावा- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इटावा में मौजूद,आज सैफई में कार्यकर्ताओँ से करेंगे मुलाकात,आज सुबह चुनाव पर कर सकते हैं चर्चा,अखिलेश यादव आज दोपहर बाद दिल्ली होंगे रवाना,23 को अलीगढ़ में सपा-आरएलडी की रैली में होंगे शामिल।

➡कानपुर- छुट्टी पर घर आये फ़ौजी की सड़क हादसे में मौत,अज्ञात वाहन की टक्कर से फौजी की हुई मौत,सजेती पाराचांद गांव के रहने वाले थे मृतक फौजी,जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में तैनात थे फ़ौजी विमल यादव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा,आज गांव में सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार,घाटमपुर क्षेत्र के मुग़ल रोड़ स्थित राहामोड़ की घटना।

➡अमरोहा- अमरोहा में दलित छात्रा के अपहरण का मामला,घर से तमंचे की नोक पर हुआ था अपहरण,गैर संप्रदाय के युवक ने अपहरण किया था,कई दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग,नाराज परिवार वालों ने दी पलायन की चेतावनी,परिवार समेत ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन,पुलिस पर बरामदगी न करने का आरोप लगाया,अमरोहा देहात क्षेत्र के चक धनौरी का मामला।

➡मुरादाबाद- बिलारी एसडीएम की गाड़ी से सड़क हादसा,SDM की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार एक की मौत,दूसरा गंभीर घायल,हादसे में बिलारी एसडीएम भी मामूली घायल,सोनकपुर थाने में मीटिंग लेकर लौट रहे थे SDM,हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम,सोनकपुर क्षेत्र के बिलारी संभल-हाईवे की घटना।

➡रायबरेली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रायबरेली दौरा 24 को,24 दिसम्बर को रायबरेली आएंगी स्मृति ईरानी,परसदेपुर कस्बे के महाबीरन भीटा पर आयोजन,विकास कार्यों का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगी स्मृति,जनसभा को भी संबोधित करेंगी स्मृति ईरानी।

➡सोनभद्र- सीएम योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र दौरा आज,कई परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे,रॉबर्ट्सगंज में आज 1.30 बजे जनसभा करेंगे,करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास।

➡दिल्ली- शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही,इस दौरान लोकसभा सत्र में 18 बैठकें हुईं,सदन का कार्य निष्पादन 82 प्रतिशत रहा,व्यवधान से 18 घंटे 48 मिनट का समय व्यर्थ गया,‘लोकसभा की कार्यवाही 83 घंटे 12 मिनट तक चलीं’,सदन के 3 सदस्यों ने शपथ ली- स्पीकर,12 सरकारी विधेयक पेश किये गए-स्पीकर,12 विधेयकों में 9 विधेयक पारित हुए-स्पीकर।

➡दिल्ली- पीएम मोदी कल कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे,ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर अहम समीक्षा बैठक,क्रिसमस, नए साल से पहले स्थिति की समीक्षा करेंगे PM,बैठक में कोरोना से निपटने की ज़रूरी तैयारी की समीक्षा होगी,स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी,कोविड टास्क फोर्स के अधिकारी शामिल होंगे।

➡दिल्ली- प्रियंका गांधी के आरोप पर सरकार का बड़ा फैसला,बच्चों के इंस्टाग्राम एकाउंट हैक मामले पर फैसला,इंस्टा एकाउंट हैक होने के आरोप की जांच होगी- सूत्र,केंद्र ने आरोपों पर स्वतः जांच कराने का फैसला किया- सूत्र,MEITY की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम CERT IN जांच करेगी- सूत्र।

➡दिल्ली- प्रियंका गांधी के आरोप पर सरकार गंभीर -सूत्र,बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक के आरोप पर सरकार गंभीर- सूत्र,सरकार मामले में जांच का आदेश दे सकती है- सूत्र।

➡लखनऊ- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान,हम लोगों को यूपी में अच्छा रिस्पांस मिल रहा’,‘जगह जगह किसान रैली में शिरकत कर रहा हूं’,किसान बीजेपी से बहुत नाराज है- भूपेश बघेल,‘अभी तक महिलाओं के बारे में नहीं सोचा गया था’,प्रियंका गांधी की कोशिश रंग ला रही- भूपेश बघेल,बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर दिया- बघेल,अब बीजेपी भी महिलाओं के लिए सोचने लगी-बघेल,गोडसे को मानने वाले हिंदुत्ववादी- भूपेश बघेल,गांधी जी को मानने वाले लोग हिंदू हैं-भूपेश बघेल,RSS मुसोलिनी की विचारधारा से प्रेरित है- बघेल,‘उत्तर प्रदेश में प्रियंका ने कांग्रेस को मजबूत किया’,उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन कमजोर था-बघेल,‘प्रियंका की मेहनतों के बाद अब संगठन मजबूत’।

➡लखनऊ- चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर मॉकड्रिल की गई,रेडियोएक्टिव पदार्थ डिटेक्ट को लेकर मॉकड्रिल,NDRF,SDRF,IB,CISF,पुलिस,मेडिकल टीमें शामिल हुईं,तमाम सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारी रहे मौजूद।

➡लखनऊ- शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, सीएम आवास के पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, 1.37 लाख भर्तियों को पूरा करने की मांग, मांगों को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर बैठे, पुलिस ने अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेजा।

➡लखनऊ- BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का बयान, बीजेपी ने बीएसपी का नारा चुराया- सतीश, BSP का नारा था सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए, बीजेपी ने इसे सबका साथ ,सबका विकास करा, 7 साल क्या सच में लोगों का विकास हुआ है?।

➡लखनऊ- रोडवेज कंडक्टर भर्ती नाम से धोखाधड़ी मामला, शातिर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, विपुलखंड के रेनेसा होटल में 4 शातिर अरेस्ट, फर्जी तरीके का नियुक्ति पत्र बनाकर ठगते थे।

➡लखनऊ- कांग्रेस किसान मंच ने किया जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री आवास चौराहे पर कर रहे प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग, कांग्रेसी सीएम आवास के पास सड़क पर बैठे

➡सोनभद्र- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,2017 के बाद गरीबों को लाभ मिला-CM,गरीबों को आवास देने का काम किया-CM,आज गरीबों को बिजली भी दी जा रही-CM,गांव-गांव में पेयजल की व्यवस्था की- सीएम,सोनभद्र में भी मेडिकल कॉलेज बन रहा-CM,डबल इंजन की सरकार विकास को रफ्तार-CM,मेडिकल की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया-CM,इस यात्रा से जन-जन का विश्वास जीतना है-CM,सरकार के कामों को जन-जन को बताना- CM, पहले पर्व त्योहारों में व्यवधान डाला जाता था-CM, दंगाइयों को जहां जाना था वहां पहुंचा दिया-CM, पहले और आज की सरकार में फर्क साफ-CM, ‘पिछली सरकारें रामभक्तों पर गोली चलाती थी’, आज की सरकार भव्य राम मंदिर बनवाती है-CM, पिछली सरकार कांवड़ यात्रा रोकती थी- सीएम, ‘आज की सरकार कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करती है’, पिछली सरकारों में माफिया हावी रहते थे-सीएम, वर्तमान सरकार में माफिया जेल में है- सीएम, आज की सरकार संवदेनशील है- सीएम योगी, जन विश्वास यात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा-CM, आज हर गरीब को सुविधा मिल रही है- सीएम, सड़क,बिजली,पानी,राशन हर सुविधा दे रहे-CM, सामूहिक प्रयास से कोरोना को मात दी- सीएम, सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं- सीएम, ‘अपनी,परिवार और समाज की सुरक्षा करनी है’, महीने में 2 बार हर गरीब को राशन दे रहे-CM, ‘दाल,नमक,चीनी,खाद्य तेल भी उपलब्ध कराएंगे’, विकास का कोई कार्य रुकेगी नहीं- सीएम योगी, हर गरीब को मुफ्त इलाज की व्यवस्था- सीएम, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सतर्क-सीएम, मजदूरों की मदद कर रहे हैं- सीएम योगी, कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए भटकेगी नहीं-CM, फ्री वैक्सीन, सभी को वैक्सीन की व्यवस्था-CM, सोनभद्र का एयरपोर्ट भी जल्द तैयार होगा-CM, हर श्रमिक को स्वास्थ्य बीमा- सीएम योगी

➡सोनभद्र- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र दौरा,जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम,मंच पर सीएम योगी का जोरदार स्वागत हुआ,सोनभद्र को 500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात,51 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया,170 करोड़ की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास,आयुष अस्पताल, विद्यालय भवन का लोकार्पण,कोन,करमा ब्लॉक भवनों का शिलान्यास किया गया।

➡कौशाम्बी- डिप्टी CM केशव मौर्या ने कार्यकर्ताओं से किया मुलाकात,जिले के अधिकारियों के साथ किया बैठक,पुराने कामों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश,सिराथू तहसील के सयारा में होगा बैठक,बैठक के बाद बांदा जिले के लिए होंगे रवाना।

➡गाज़ीपुर- विधायक मुख्तार अंसारी ग़ज़ल होटल कुर्क,गैंगेस्टर एक्ट के तहत की कुर्की की कार्रवाई,महुआबाग में बनी है ग़ज़ल होटल की बिल्डिंग,1 महीना पहले ही राजस्व विभाग ने दी थी नोटिस,10 करोड़ 10 लाख की संपत्ति को किया गया कुर्क।

➡उन्नाव- एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रंगे हाथ पकड़ा,5 हज़ार की घूस लेते हुए बाबू रंगेहाथ अरेस्ट,बीआरसी औरास से बाबू को रंगे हाथ पकड़ा,बीआरसी औरास पर तैनात है बाबू विनोद कुमार,एसपी एंटी करप्शन टीम ने किया अरेस्ट।  

➡ललितपुर- चौकी इंचार्ज पर बीजेपी नेता को पीटने का आरोप,बीजेपी नेता के 2 सहयोगियों को भी बेरहमी से पीटा,बीजेपी नेता ने आरोपी दारोगा पर कार्रवाई की मांग की,एसपी ने सीओ पाली को सौंपी मामले की जांच,तालबेहट के तेरई फाटक चौकी का मामला।

➡कानपुर देहात- हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध सम्बंधो के चलते पत्नी की हत्या की थी,कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की निर्मम हत्या की थी,मृतिका के पिता ने दहेज हत्या की लिखाई थी, रिपोर्ट,शिवली के प्रतापपुर गांव का मामला।

➡प्रयागराज- माघ मेले में जमीन का आवंटन आज से होगा शुरू, सबसे पहले दंडी बाड़ा को आवंटित की गई जमीन, सन्यासियों ने परंपरा के मुताबिक किया भूमिपूजन, दंडी सन्यासियों की तैयारियां पूरा करने की मांग, 1 मार्च महाशिवरात्रि के पर्व तक चलेगा माघ मेला।

➡लखीमपुर- छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का बयान, परमिशन नहीं दी,यह लोकतंत्र है या तानाशाही-बघेल, हमने किसानों की बात की- भूपेश बघेल, टेनी की बात की सरकार जो करना चाहे कर ले-बघेल, टेनी की बात करने से मना किया गया-बघेल, जानबूझकर किसानों को मारा गया है-बघेल।

➡मुरादाबाद- जिला अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज की हुई मौत, मृतक के परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का मामला।

➡कानपुर- पीएम मोदी की जनसभा स्थल की निरीक्षण,मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने स्थल का किया निरीक्षण,निरीक्षण करते हुए तैयारियों का लिया जायजा,28 दिसंबर को निराला नगर में पीएम की जनसभा।

➡गोरखपुर- विश्विद्यालय कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोलने का मामला,हिंदी विभाग के आचार्य प्रोफेसर हुए निलंबित,कुलपति के खिलाफ भ्रष्टाचार का लगाया था आरोप,प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठे थे।

Post Top Ad