अब तक मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 23, 2021

अब तक मुख्य समाचार

 


लखनऊ➡️➡मानवी मीडिया➡️➡लखनऊ l भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए वर्ष में उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व तीन बार उत्तर प्रदेश में आएंगे l

  मोदी 4 जनवरी 2022 को मेरठ में ,8 जनवरी 2022 को काशी में ,एवं सूत्रों का कहना है  9 अथवा 10 जनवरी 2022 को लखनऊ आएंगे ,संभावना व्यक्त की जा रही है कि 10 जनवरी  2022 के बाद कभी भी उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है l

➡️लखनऊ l उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय  कुलाधिपति  आनंदीबेन पटेल ने प्रोफेसर संगीता शुक्ला ,पूर्व कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय ,ग्वालियर को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ का कुलपति नियुक्त किया है । यह जानकारी राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने दी । 

सूत्रों का कहना है कि प्रोफेसर संगीता शुक्ला का पूर्व का कार्यकाल विवादित होने के साथ मध्यप्रदेश में लोकायुक्त के जांच के दायरे में है 

➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नरेट लखनऊ के थाना मड़ियावा के अंतर्गत नवीन पुलिस थाना सैरपुर तथा थाना चिनहट के अंतर्गत नवीन पुलिस थाना बाबू बनारसी दास बनाए जाने के निर्देश जारी किए ।

इस संदर्भ में प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि कमिश्नरेट लखनऊ के थाना मड़ियावा के अंतर्गत नवीन पुलिस थाना सैरपुर तथा थाना चिनहट के अंतर्गत नवीन पुलिस थाना बाबू बनारसी दास की स्थापना किए जाने का निर्णय लिया गया है । इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाएगी ।

 अवस्थी ने बताया कि नवीन थानों में जनशक्ति/ पदों के सृजन आदि के संबंध में निर्देश प्रथक से निर्गत किए जाएंगे । इससे अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को ओर अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाया जा सके ।

➡️लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुपालन में प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया l  अवस्थी ने बताया के वर्तमान परिदृश्य में प्रदेश की आवश्यकता के दृष्टिगत ड्रोन के बढ़ते उपयोग को देखते हुए ड्रोन के रेगुलेशन ,मैन्युफैक्चरिंग एवं मैनपावर को प्रशिक्षित किए जाने के संदर्भ में प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमावली आदि तैयार किए जाने के संबंध में उक्त गठित समिति द्वारा 15 दिन के अंदर कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत की जाएगी l

➡️लखनऊ l प्रदेश में पेराई सत्र में चीनी मिल गेट एवं क्रय केंद्रों पर सुचारू रूप से गन्ना आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ-साथ घटतौली पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने एवं गन्ना के किसानों के व्यापक हितों को दृष्टिगत पेराई सत्र 2021 -22 में आयुक्त गन्ना एवं चीनी द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए l

गन्ना आयुक्त ने बताया के दोषी पाए जाने पर चीनी मिल एवं तौल लिपकों के साथ-साथ सॉफ्टवेयर ,हार्डवेयर प्रदाता के विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने आदेश दिए हैं । उन्होंने वर्तमान पेराई सत्र में निरीक्षण के दौरान अब तक 17 गंभीर एवं 196 साधारण कुल 213 अनियमितताएं पाए जाने की जानकारी दी ।

Post Top Ad