दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला का समापन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 24, 2021

दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला का समापन

लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ के डीएवी कॉलेज मोती नगर में चल रहे दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला में मेदांता हॉस्पिटल के शिविर में  245, अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी में 305, खन्ना डायग्नोस्टिक में 55 ,जिला होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 398, आयुष्मान भारत योजना 95, चरक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर 465, केके हॉस्पिटल 318, एराज़ लखनऊ मेडिकल कॉलेज 145, ग्रोवर डेंटल एंड मेडिकल 203 ,किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी 289 ,जिला स्वास्थ्य समिति में 246, हाइलैंड हॉस्पिटल में 102, सहारा हॉस्पिटल में  407, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 16, जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ में 24 ,आईसीडीएस आंगनवाड़ी 248 जरूरतमंद लोगों ने अपना इलाज और जांच निशुल्क कराया।

मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर रोहित के अनुसार स्वास्थ्य मेला में में गठिया के एडवांस स्टेज 4 और एडवांस O.A. both knee जैसी गंभीर बीमारी के मरीजों को निशुल्क इलाज दिलाया गया।

सेवा संस्थान राजस्थान 200 ओपीडी 40 आर्टिफिशियल , कैलिबर्स 15 ट्राई साइकिल 5 व्हीलचेयर 25 बैसाखी। अल्पस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड 250 -हियरिंग ऐड्स।। जगरानी हॉस्पिटल 40 ओपीडी ,वागा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 650 ओपीडी। अवध हॉस्पिटल 300 ओपीडी, टीसी आई सेंटर गोमती नगर 450  ओपीडी, हर मैन हॉस्पिटल साडे 400 ओपीडी। आयुर्वेद महाविद्यालय तुरियागंज 800 ओपीडी व दवा वितरण, चंदन हॉस्पिटल ढाई सौ लोगों खून की जांच, मेड वेल हॉस्पिटल 200 ओपीडी, मेयो मेडिकल सेंटर 1000 ओपीडी व दवा वितरण, तारा संस्थान द्वारा 1200 ओपीडी व 1000 चश्मा बांटे गए।
अपोलोमेडिक्स के डॉक्टर प्रियेश कांत चेस्ट फिजिशियन के अनुसार कैंसर के दो स्पाइन सर्जरी के 5 और यूरोलॉजिस्ट के 7 मरीज।

केके हॉस्पिटल के डॉक्टर नितिन ने बताया कि कैंप में कई ऐसे मरीज आए जिनकी ECG में बदलाव थे और वह शुगर के मरीज थे ,जिनकी वजह से हार्ट में दबाव आने लगा था और यह उन मरीजों को पता नहीं था कई कई मरीजों के पैरों में सूजन थी जांचें किडनी की करा रहे थे और उनको फाइलेरिया जांच में निकला।


अटल स्वास्थ्य मेले के दूसरे और अंतिम दिन समापन अवसर पर उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, विधायक सुरेश चंद्र तिवारी ,कार्यक्रम आयोजक नीरज सिंह, एमएलसी अवनीश सिंह व अन्य प्रमुख अतिथियों ने स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य मेले में निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे सभी डॉक्टर्स व चिकित्सा कर्मचारियों का मंच पर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया इसके उपरांत दीर्घा में बैठे सभी डॉक्टर्स पर मंच से उतरकर पुष्पों की वर्षा कर सभी का अभिनंदन किया और सभी के द्वारा जरूरतमंदों को प्रदान कराए गए इलाज हेतु आभार व्यक्त किया।

7353 आज के इलाज लाभार्थी संख्या

11540 दोनो दिन की कुल संख्याराधा मोहन सिंह ने कहा कि देश और दुनिया में उदाहरण है कि मोदी के मार्गदर्शन में योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में जो हमारा संगठन है सेवा ही उसका उसका आधार है और सेवा ही संगठन है ऐसा पिछले 2 वर्षों के अंदर कोरोना काल में हमारे देश के चिकित्सकों ने भी अपनी जान की परवाह बिना किए लोगों की सेवा में जुटे रहे। इसके उपरांत भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता  समाज की सेवा, पीड़ितों की सेवा ,रोगियों की सेवा जिस तत्परता से कर रहा है इसका सबसे बड़ा उदाहरण नीरज  का यह आयोजन है।


Post Top Ad