कल 08 दिसंबर को गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया जाएगा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 7, 2021

कल 08 दिसंबर को गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया जाएगा

 


लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी  यहियागंज में सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब  का शहीदी पर्व बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया जा रहा है।

  इस स्थान पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी  1670 में आए थे एवं 3 दिन रुके थे

आज  7 दिसंबर शाम 7:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत रहिरास साहिब के पाठ से हुई पश्चात भाई  दविंदर सिंह सोढ़ी लुधियाना से एवं भाई रंजीत सिंह खालसा दिल्ली वालों ने शबद कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल किया एवं कथा वाचक  प्रिंसिपल ज्ञानी बलजीत सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन पर प्रकाश डाला। 

11:00 बजे दीवान की समाप्ति पर गुरु का लंगर वितरित किया गया।

कल  दिनांक 8 दिसंबर  प्रातः 4:00 बजे से 4:00 बजे तक व सायं 7:30 बजे से 11:00 बजे तक दीवान सजेगा।

     सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि गुरु साहिब की शहीदी  के वक्त प्रातः 11:00 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर के फूलों की वर्षा होगी। 

 इस  अवसर पर लखनऊ के सभी गुरुद्वारा साहिब जी एवं धार्मिक सोसाइटी शामिल होंगी।



Post Top Ad