04 वर्षों में 80 लाख एमएसएमई इकाइयों को ऋण उपलब्ध - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 6, 2021

04 वर्षों में 80 लाख एमएसएमई इकाइयों को ऋण उपलब्ध

 राष्ट्रीय एमएसएमई अभियान के सदस्यों ने नवनीत सहगल के साथ की बैठक

04 वर्षों में लगभग 80 लाख एमएसएमई इकाइयों को ऋण उपलब्ध कराते हुए

1.50 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया-अपर मुख्य सचिव

सिद्धार्थ नाथ सिंह कल राष्ट्रीय एम0एस0एम0ई0 अभियान दल को झण्डी दिखाकर बुलंदशहर और संभल के लिए रवाना करेंगे

लखनऊः (मानवी मीडिया)आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एमएसएमई अभियान के सदस्यों ने आज यहां लोक भवन में अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नवनीत सहगल के साथ बैठक की और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एम एस एम ई योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा केंद्र सरकार के एम एस एम ई मंत्रालय द्वारा आयोजित इस विशेष अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने उन्हें और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश में व्यापक रूप से एम एस एम ई योजनाओं के लिए जागरुकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मंे व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर बड़ी संख्या में नई इकाइयों की स्थापना कराई गई है। साथ ही पूर्व से स्थापित इकाइयों को सहयोग देकर उनके व्यवसाय का विस्तार भी कराया गया है। वर्ष 2020-21 में 73,765 करोड़ का ऋण वितरण किया गया, जो विगत 04 वर्षों में 2.5 गुना से अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 34,80,596 नई एमएसएमई इकाइयों को ऋण वितरण किया गया, जिसके माध्यम से लगभग 63 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हुए।  इस प्रकार विगत 04 वर्षों में लगभग 80 लाख एमएसएमई इकाइयों को ऋण उपलब्ध कराते हुए 1.50 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया।
 अभियान दल के प्रमुख हरेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेशक(प्रचार) एवं मुख्य संपादक, लघु उद्योग समाचार ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि एम एस एम ई की योजनाओं की जानकारी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए यह अनोखी पहल की गई है। यह अभियान 27 नवंबर को दिल्ली से आरंभ किया गया है, जिसे केंद्रीय एम एस एम ई मंत्री नारायण राणे ने शुभकामनाओं के साथ विदा किया है। पांच राज्यों की यात्रा करने के बाद यह अभियान दिल्ली में 8 दिसंबर को संपन्न हो रहा है।

      अभियान दल के अन्य सदस्य हैं डा हरीश यादव, सहायक निदेशक,  प्रवीण धुर्वे, सीनियर फैकल्टी, इडमी और  मंजरी मिश्रा, मीडिया नवोन्मेषी। अपर मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में एफ एफ डी सी, कन्नौज के प्रधान निदेशक  शक्तिविनय शुक्ल ने भी भाग लिया। इससे पहले राष्ट्रीय एम एस एम ई अभियान दल ने एन बी आर आई और जिला उद्योग केन्द्र के साथ बैठक कर एम एस एम ई जागरूकता अभियान की जानकारी दी। एन बी आर आई की बैठक में देश भर के सी एस आई आर के अनेक निदेशक एवं उद्यमियों ने भाग लिया। जिला उद्योग केंद्र द्वारा आयोजित बैठक में उद्यम एसोसिएशन के पदाधिकारियों और एम एस एम ई- डी आई , कानपुर के सहायक निदेशक  संदीप कुमार गुप्ता और लखनऊ के उद्योग उपायुक्त  मनोज कुमार चौरसिया ने भी संबोधित किया।

      प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह कल पूर्वाह्न 11ः00 बजे अपने आवास से इस अभियान दल को झण्डी दिखाकर बुलंदशहर और संभल के लिए रवाना करेंगे

Post Top Ad