लखनऊ में डीजीपी सम्मेलन, अमित शाह करेंगे उद्घाटन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 19, 2021

लखनऊ में डीजीपी सम्मेलन, अमित शाह करेंगे उद्घाटन


लखनऊ (मानवी मीडिया) : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से शुरू हो रहे 56वें डीजीपी सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री 19 नवंबर को शाम लखनऊ पहुंच जाएंगे। वह 20 और 21 नवंबर को डीजीपी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यह कांफ्रेंस हाइब्रिड फॉर्मेट पर आयोजित की जा रही है। इसके तहत लखनऊ के कार्यक्रम में आमंत्रित लोग मौजूद रहेंगे बाकी अन्य 37 स्थानों से वर्चुअली जुड़ेंगे।

कांफ्रेंस में देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों व केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख लखनऊ में कार्यक्रम स्थल पर शारीरिक रूप से हिस्सा लेंगे, जबकि शेष आमंत्रित व्यक्ति आईबी व एसआईबी मुख्यालय में 37 विभिन्न स्थानों से वर्चुअली हिस्सा लेंगे। कांफ्रेंस में साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स तस्करी में उभरते रुझान और जेल सुधार सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

ज्ञात हो कि वर्ष 2014 के पहले तक यह कांफ्रेंस दिल्ली में ही आयोजित की जाती रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस कांफ्रेंस में गहरी रुचि ली और इसे दिल्ली से बाहर भी आयोजित करने का सुझाव दिया।

कोरोना के कारण 2020 में यह सम्मेलन वर्चुअली आयोजित हुआ था। डीजीपी सम्मेलन 2014 में गुवाहाटी में, 2015 में कच्छ, 2016 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद, 2017 में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर, 2018 में केवड़िया और और 2019 में पुणे में आयोजित हो चुका है। इस बार इसका पड़ाव लखनऊ है।

Post Top Ad