समाजवादी पार्टी के 6 सदस्यीय टीम ने कासगंज पीड़ित परिवार से कि मुलाकात - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 12, 2021

समाजवादी पार्टी के 6 सदस्यीय टीम ने कासगंज पीड़ित परिवार से कि मुलाकात

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)समाजवादी पार्टी का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने आज कासगंज अल्ताफ के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। प्रतिनिधिमण्डल को परिवार ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने अल्ताफ को 08 नवम्बर की शाम को पूंछतांछ हेतु ले गयी और अगले दिन 09 नवम्बर की शाम को उसकी मृत्यु की खबर दी। पीडित परिवार ने कहा कि मेरे बच्चे के मृत्यु की सी०बी०आई० व न्यायिक जाँच कराई जाये।

    समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव   सभी लोग पूरी पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए व आर्थिक सहायता के लिए हर सुख दुःख में साथ खड़ी है। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया परिवार दहशत और सदमे में है तथा घटना संदिग्ध है।

समाजवादी पार्टी के 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल में डॉ० असीम यादव पूर्व सदस्य विधान परिषद्, अरविन्द प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद्, कुँ० देवेन्द्र सिंह यादव जिलाध्यक्ष सपा/पूर्व सांसद, मानपाल सिंह वर्मा पूर्व मंत्री, मौ० फहद राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, कमल सिंह मौर्य विधानसभा अध्यक्ष सपा कासगंज थे।

    इस अवसर पर नजीबा खान जीनत पूर्व विधायका, जिला महासचिव रफत मुनीर, जिला सचिव लक्ष्मन सिंह यादव, बृजेन्द्र सिंह गौर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहावर, अविनाश सिंह राजपूत पूर्व ब्लॉक प्रमुख, जाहिदा सुल्तान चेयरमैन सहावर, नाशी खान, परवेज जुवैरी, शाहरूख राज, देवेन्द्र सिंह लोधी, सचिन यादव, अभय यादव, बृजेश यादव, ठाकुरदास लोधी, रामवीर सिंह लोधी, अजयपाल सिंह यादव, क्षेत्रपाल सिह लोधी, देवप्रकाश देवू भईया, रेशमा देवी शाक्य, डॉ० बीके राजपूत, बालकिशन सविता, विनय कुशवाहा, ओमपाल बघेल, अवधेश सोलंकी, अवरार अहमद, उदयभान सिंह राजपूत, राजवीर सिंह साहू देवेश यादव, सत्यपाल सिंह, मनोज यादव, चाहत मियां, सन्दीप यादव, आने हसन, नीतेश बाबू, आशीष यादव आदि हजारों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post Top Ad