डॉक्टर की लापरवाही से किशोरी की मौत का आरोप - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 29, 2021

डॉक्टर की लापरवाही से किशोरी की मौत का आरोप


अजमेर (मानवी मीडिया): राजस्थान में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग के चिकित्सकों की लापरवाही से आज एक किशोरी की मौत होने का मामला सामने आया है।

मृतका नसीराबाद काली माई मौहल्ले की रहने वाली ममता (16)के चाचा नरेश बैरवा ने बताया कि उसकी तबियत खराब होने पर से 24 अक्टूबर को अजमेर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन पहले दिन से ही चिकित्सक परिजनों पर किशोरी घर ले जाने का दबाव बनाते रहे । उसे जबरन छुट्टी दे दी गयी, ऐसा परिजनों का आरोप है। लेकिन कल तबियत ज्यादा बिगड़ने पर निजी अस्पताल में ले गये जहां पूर्व की चिकित्सकीय रिपोर्ट देखकर भर्ती करने के बजाये जेएलएन ले जाने के लिए कहा गया। परिजन थकहार कर बच्ची को पुनः जेएलएन के शिशु रोग विभाग लाये और भर्ती कराया जहां उसने आज सुबह दम तोड़ दिया।

मृतिका के परिजनों ने शिशु रोग विभाग की डा. सुमन एवं डा. महेन्द्र पर ईलाज में लपरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है पहले दिन से सही ईलाज दिया जाता तो हमें अपनी बच्ची से हाथ नहीं धोना पड़ता।

Post Top Ad