मनीष गुप्ता की पत्नी को केडीए से मिला नियुक्ति पत्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 10, 2021

मनीष गुप्ता की पत्नी को केडीए से मिला नियुक्ति पत्र


कानपुर (मानवी मीडिया): गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से मारे गये कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी को रविवार को कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) में ओएसडी के पद के लिये नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

गोविंदनगर के विधायक सुरेन्द्र मैथानी के साथ केडीए के अधिकारियों ने मीनाक्षी के बर्रा स्थित घर जाकर नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज के सत्यापन की कार्रवाई को भी पूरा कराया गया। मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि कल मनीष की तेहरवीं है और परसों 11:30 बजे के लगभग वह केडीए पहुंच करके अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगी। उन्होंने नियुक्ति पत्र को रिसीव कर लिया।

भाजपा विधायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के एक विधायक और कांग्रेस ने यह अफवाह फैला दी गई थी कि नियुक्ति नहीं होगी। उन्हे लगता है कि उनको सहनशीलता रखनी चाहिए और लाश पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। हम किसी के सहयोगी बने ,यह सोच होनी चाहिए ,लेकिन किसी के मन को विचलित और परेशान नहीं करना चाहिए,यह पाप है। इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी केडीए के अपर सचिव राकेश शर्मा एवं अनु सचिव के सी एम सिंह तथा पार्षद दीपा त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे। 

गौरतलब है कि गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से मनीष गुप्ता की मौत हो गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद दी गयी है वहीं इस मामले में आरोपी छह पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी पर एक एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है।

Post Top Ad