राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए बीएसएफ की साइकिल रैली रवाना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 17, 2021

राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए बीएसएफ की साइकिल रैली रवाना


बाड़मेर (मानवी मीडिया): सीमा सुरक्षा बल की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को रायथनवाला से केवड़िया के लिए साइकिल रैली रवाना हुई। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एवं बीएसएफ वेस्टर्न कमांड के एडीजी एनएस जामवाल ने साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि वे राष्ट्रीय एकता का संदेश देने वाली रैली को रवाना करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल हर मोर्चे पर अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत साइकिल रैली का आयोजन कर आमजन को राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के साथ फिट इंडिया एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस साईकिल रैली का समापन 723 किलोमीटर के सफर के साथ 26 अक्टूबर को केवड़िया में होगा। केवड़िया में विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थित है।

Post Top Ad