अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 6, 2021

अब तक के मुख्य समाचार


 लखनऊ( मानवी मीडिया)➡ लखनऊ- 1999 बैच के आई ए एस अधिकारी संयुक्ता समंदर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की बनी आयुक्त ।1995 बैच के आई ए एस अधिकारी अमृत अभिजात सचिव प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा बने ।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान- रेल कर्मचारियों के लिए बोनस का एलान, इस बार भी 78 दिन का बोनस मिलेगा, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुआ ऐलान, 11 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा, टेक्सटाइल मंत्रालय में पीएम मित्र योजना लॉन्च होगी, टेक्सटाइल और गारमेंट्स क्षेत्र में पीएम मित्र योजना, टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए भी एक बड़े फैसले की मंजूरी, कपड़ा क्षेत्र में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा।

➡लखनऊ- राहुल गांधी को सीतापुर जाने की अनुमति, लखनऊ से सीतापुर तक जाने की अनुमति, राहुल को सीतापुर तक जाने की अनुमति, राहुल को प्रियंका गांधी से मिलने की अनुमति, राहुल को 2 लोगों के साथ मिलने की अनुमति, सीतापुर में प्रियंका से मिलने की अनुमति मिली, सीतापुर में पुलिस हिरासत में हैं प्रियंका गांधी, प्रियंका से मिलने के लिए राहुल को अनुमति।

➡लखनऊ- राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए, एयरपोर्ट के वीआईपी लॉउंज में रोका गया, छत्तीसगढ़ और पंजाब सीएम भी रोके गए, राहुल, भूपेश बघेल और चन्नी रोके गए, यूपी पुलिस के सीनियर अफसर भीतर हैं, राहुल को न जाने की सलाह दी जा रही है, लखीमपुर जाने से रोकने की सलाह दी जा रही

➡लखनऊ- अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान, राहुल को लखीमपुर जाने की अनुमति दी गई-ACS, राहुल गांधी के साथ 4 लोग जा सकते हैं- एसीएस, राहुल गांधी चाहें तो सीतापुर भी जा सकते हैं-ACS।

➡शाहजहांपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का शाहजहांपुर दौरा, सभी लोगों की आभार- अखिलेश यादव, अमर शहीद बाबा सिंह को नमन- अखिलेश, शहीद किसानों को विनम्र श्रद्धांजलि-अखिलेश, दिल्ली की सीमा पर किसान बैठे हैं- अखिलेश, सरकार किसानों की नहीं सुन रही- अखिलेश, किसानों को रोकने के लिए पुलिस फोर्स लगाई-अखिलेश, सड़कों पर किसानों के लिए कीलें बिछा दी- अखिलेश, सिख भाई किसान आंदोलन में साथ खड़े हैं-अखिलेश, लंगर चलाते रहे,कोरोना में सिख भाई डटे रहे-अखिलेश , समाजवादी पार्टी आपके साथ खड़ी है-अखिलेश यादव, मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल दिया-अखिलेश, न्याय मिलने तक सपा साथ खड़ी है- अखिलेश, किसानों, सिख भाईयों के साथ है सपा- अखिलेश, किसानों को अपमानित किया जा रहा- अखिलेश, किसानों को आतंकवादी तक कहा गया-अखिलेश, ‘बीजेपी को किसानों का अनाज नहीं खाना चाहिए’

किसानों का हक नही दे पाई बीजेपी- अखिलेश, ‘मंत्री के बेटे की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई’, मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई-अखिलेश।

➡बुलंदशहर- 10वीं छात्रा की हत्या का सनसनी, खेज खुलासाप्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर हुई थी छात्रा की हत्या, प्रेमी और 2 साथियों ने छात्रा की हत्या की थी, गुस्से में युवकों ने छात्रा को खाई में गिराया था, गिरने से छात्रा के सिर में गम्भीर चोट लगी थी, छात्रा के हत्या आरोपियों में एक नाबालिग भी, 30 नवंबर को खुर्जा के किर्रा में हत्या हुई थी, खुर्जा कोतवाली देहात की गांव किर्रा की घटना।

➡लखीमपुर खीरी- किसान लवप्रीत के घर जाएंगे राहुल और प्रियंका, पत्रकार रमन कश्यप के घर भी जाएंगे राहुल-प्रियंका, पलिया के रास्ते किसान-पत्रकार के घर जाएंगे, चौखड़ा फार्म में किसान लवप्रीत का घर हैं, निघासन में पत्रकार रमन कश्यप का घर हैं, पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे राहुल-प्रियंका, मुलाकात कर परिजनों को सांत्वना देंगे राहुल-प्रियंका।

➡लखीमपुर खीरी- किसानों के परिजनों से अखिलेश ने बात की, फोन पर अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से बात की, लवप्रीत, नक्षत्र सिंह के परिवार से अखिलेश की बात, अखिलेश ने परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया, पीड़ित परिवारों की मदद करेगी सपा-अखिलेश।

➡प्रतापगढ़- सई नदी में दो व्यक्तियों के शव मिले, शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी,  सुखपाल नगर के सई नदी का मामला।

➡सहारनपुर- दबंगों ने दलित युवक को दी तालिबानी सजा, चोरी के शक में पेड़ से बांधकर की पिटाई, भीम आर्मी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, युवक को जड़ौदा गांव के पास फेंककर दबंग फरार, सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखीमपुर- आप सांसद संजय सिंह का बयान- 55-56 घंटे के बाद सरकार को याद आई, मुझे संवेदना व्यक्त करने के लिए छोड़ना चाहिए, अभी तक मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई-संजय, मंत्री और उनके बेटे की गिरफ्तारी नहीं-संजय,  पीड़ित परिवारों को न्याय कैसे मिलेगा? -संजय।

➡प्रतापगढ़- तीन कुंतल गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, एक डीसीएम ट्रक भी पुलिस ने किया बरामद, उड़ीसा से लुधियाना लेकर गांजा जा रहे थे,  पुलिस टीम को 50 हजार ईनाम देने की घोषणा, अंतु थाना के पश्चिम गांव से हुई गिरफ्तारी। 

➡लखीमपुर- किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान- मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त होना चाहिए-टिकैत, पांच लोगों की हत्या में शामिल हैं- टिकैत, मंत्री का दबाव नहीं मामले में शामिल हैं-टिकैत, अरदास के बाद आगे की रणनीति बनेगी-टिकैत। 

➡बिजनौर- घर में महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पति पत्नी के विवाद में पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी, नहटौर के जोशियांन इलाके का मामला।

➡हरदोई-  सण्डीला में ग्रामप्रधान संघ ने किया धरना प्रदर्शन, कई मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाने की मांग की, खंड विकास अधिकारी ने दिया आश्वासन, मौके पर कई समस्याओं का किया निस्तारण।

➡जालौन- जालौन में तेज रफ्तार का दिखा कहर, मजदूरों को सड़क पर 2 ट्रकों ने रौंदा, हादसे में 6 से ज्यादा मजदूर हुए घायल, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, जोल्हूपुर-हमीरपुर स्टेट हाइवे की घटना।

Post Top Ad