➡️ उ0प्र0 के अब तक के मुख्य समाचार ➡️ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 30, 2021

➡️ उ0प्र0 के अब तक के मुख्य समाचार ➡️

 लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️दिल्ली- टिकरी बॉर्डर पर रास्ता खोलने पर सहमति, किसानों और प्रशासन के बीच सहमति बनी, टिकरी बॉर्डर पर 5 फुट रास्ता खोला जाएगा, 2 व्हीलर, एंबुलेंस और पैदल निकल सकेंगे लोग, सुबह 7 से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा रास्ता, रात में सिर्फ एम्बुलेंस को ही मिलेगी एंट्री।

➡दिल्ली- यूपी के मंत्री श्रीराम चौहान ने मुलाकात की, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात, आगरा के पास आलू अनुसंधान केंद्र बनाने की मांग। 

➡देहरादून- गृहमंत्री अमित शाह का बयान, अटल जी ने उत्तराखंड बनाया था- अमित शाह, मोदी जी उत्तराखंड को संवार रहे हैं-अमित शाह, उत्तराखंड में फिर बीजेपी सरकार बनेगी – शाह, पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है- अमित शाह, उत्तराखंड के कई युवा शहीद हुए- अमित शाह, हम उत्तराखंड को विकसित करेंगे- अमित शाह।

➡लखनऊ- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का मामला,BJP के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में पहुंचे अभ्यर्थी,पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों ने सम्मेलन में उठाई मांग,शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले में न्याय की मांग,BJP ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को बुलाया,नरेंद्र कश्यप ने अभ्यर्थियों को अपने आवास बुलाया,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहा BJP का सम्मेलन।

➡लखनऊ- हसनगंज में हुई हत्या के बाद परिजनों का हंगामा, खदरा इलाके में परिजन कर रहे प्रर्दशन, कल रात चाकू से हमला कर युवक की हत्या हुई थी, परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप, पहले भी हो चुका था मृतक का आरोपियों से विवाद, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे परिजन, डेड बॉडी सड़क पर रखकर परिजन कर रहे प्रर्दशन।

➡लखनऊ- मुख्य निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता,  मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान, 1 नवंबर से शुरू होगा पुनरीक्षण अभियान, 7 नवंबर, 13 नवंबर, 21 नवंबर, 27 नवंबर को होगा, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसंबर तक,  निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 5 जनवरी को। 

➡लखनऊ- बीजेपी के बुनकर,कारीगर प्रकोष्ठ का कार्यक्रम,महिला कारीगर-बुनकर समागम का आयोजन,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान,'BJP सरकार कोरोना महामारी में सबके साथ खड़ी है',गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

➡लखनऊ- 1 नवंबर से विशेष पुनरीक्षण अभियान, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभियान, मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम होगा, जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया।

➡बिजनौर- भाकियू कार्यकर्ताओं का टोल प्लाजा पर प्रदर्शन, टोल प्लाजा पर वसूली का लगाया आरोप, भारी संख्या में टोल प्लाजा पर पहुंचे किसान, किसानों का टोल फ्री करने पर अड़े किसान, टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस तैनात, नगीना धामपुर के NH-74 टोल प्लाजा का मामला।

➡चंदौली- धीना पुलिस,क्राइम ब्रांच को मिली सफलता, चेकिंग में कार से 35 किलो गांजा बरामद, 1 अंतर्राज्यीय तस्कर समेत 3 तस्कर अरेस्ट, पकड़े गए तस्करों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज, चिल्हारी मोड़ के पास चेकिंग के दौरान अरेस्ट। 

➡कुशीनगर- नोडल अधिकारी के निरीक्षण का दूसरा दिन, निरीक्षण के दौरान अधिकारी को मिली खामियां, पेयजल आपूर्ती,साफ सफाई पर जताया असंतोष, निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सहायक अभियंता, एक दिन की सैलरी रोकने के दिए आदेश।

➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक गोकश घायल, एक गोकश फरार, तलाश जारी, तमंचा,कारतूस,बाइक कब्जे से बरामद, घायल पर दर्ज हैं करीब 12 केस, ककरौली के जटवाड़ा नहर पर हुई मुठभेड़।

➡अयोध्या- युवती की संदिग्ध हालत में मौत, कमरे में फंदे से लटकता मिला शव, कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद, पुलिसकर्मी और अन्य 3 पर प्रताड़ित करने का आरोप,  कोतवाली नगर के खवासपुरा का मामला।

➡हरदोई- पीड़ित बुजुर्ग ने आत्मदाह की दी चेतावनी, बुजुर्ग की जमीन पर लोगों ने किया है कब्जा, कलेक्ट्रेट में अपनी जमीन के लिये भटक रहा बुजुर्ग, परिवार के अन्य सदस्यों पर कब्जे का है आरोप, शाहाबाद कोतवाली के बलाईकोट का मामला। 

➡सुल्तानपुर- स्टाम्प मंत्री रवीन्द्र जायसवाल रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे,स्टाम्प मंत्री के पहुंचते ही विभाग में मचा हड़कम्प,मंत्री ने जर्जर बिल्डिंग दुरुस्त कराने का दिया निर्देश.आईजी स्टाम्प को मंत्री ने दिया जांच के आदेश,

ई स्टाम्प की कुर्सी खाली रहने पर मंत्री हुए नाराज।

➡अमेठी- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान- सरकार बनने पर पूरा करेंगे वादे- प्रमोद, छात्राओं को मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, युवाओं को मिलेगा स्मार्टफोन- प्रमोद तिवारी, किसानों का कर्ज माफ होगा- प्रमोद तिवारी।

➡हरदोई-  अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खाई में पलटा, ट्रैक्टर के नीचे दबने से दो युवकों की मौत, मौके पर लगा भारी भीड़ का जमावड़ा, सण्डीला-हरदोई मार्ग पर हुआ हादसा। 

➡बदायूं- बिल्सी के चर्चित अपहरण-गैंगरेप मामला, मामले में बिसौली MLA के पिता दोषी करार, बिल्सी के पूर्व विधायक हैं दोषी योगेंद्र सागर, MLA कुशाग्र सागर के पिता हैं योगेंद्र सागर।

➡कानपुर- में भाजपा सदस्यता अभियान शुरू, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कार्यक्रम में मौजूद, प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल भी हैं मौजूद, बुंदेलखंड के साथ 17 जिलों की बैठक होगी। 

➡अमेठी- मारपीट में एक युवक की मौत का मामला, परिजनों ने रोड पर शव रखकर किया प्रदर्शन, दबंगों की गिरफ्तारी न होने पर प्रदर्शन, धम्मौर-अमेठी रोड पर परिजन कर रहे प्रदर्शन।

➡इटावा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने किया माल्यार्पण, सरदार पटेल की मूर्ति पर किया माल्यार्पण, कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन, केके डिग्री कॉलेज में चल रहा है कार्यक्रम।

➡अमेठी- कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा इन्हौना पहुंची, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी समेत कई नेता मौजूद, कार्यकर्ताओं ने प्रतिज्ञा यात्रा का स्वागत किया।➡️

➡दिल्ली- IFWJ के 72वें स्थापना दिवस पर मुलाकात, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिला प्रतिनिधिमंडल, मीडिया कमेटी बनाने पर सैद्धांतिक सहमति, पत्रकारों से संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

➡मुंबई- आर्थर रोड जेल से आर्यन खान की रिहाई, आर्यन खान आर्थर रोड जेल से रिहा किए गए, आर्थर रोड जेल से बाहर निकले आर्यन खान, 7 अक्टूबर से ही जेल में बंद थे आर्यन खान, अपने घर मन्नत की तरफ जा रहे आर्यन खान।

➡लखनऊ- बीजेपी विधायक राकेश राठौर सपा में शामिल, सीतापुर सदर सीट से विधायक हैं राकेश राठौर, अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कराई, BSP के 6 बागी विधायकों ने भी सपा ज्वाइन की, असलम राईनी,असलम चौधरी ने सपा ज्वाइन की, मुजतबा सिद्दीकी,हाकिम लाल बिंद ने सपा ज्वाइन की, हरगोविंद भार्गव,सुषमा पटेल ने सपा ज्वाइन की, अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कराई, असलम राईनी श्रावस्ती की भिनगा सीट से MLA हैं, असलम अली चौधरी हापुड़ की धौलाना सीट से MLA, मुजतबा सिद्दीकी प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से विधायक, हाकिम लाल बिंद प्रयागराज की हंडिया सीट से MLA, हरगोविंद भार्गव सीतापुर की सिधौली सीट से विधायक, सुषमा पटेल जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर से MLA हैं, प्रदेश के 7 मौजूदा विधायकों ने सपा ज्वाइन की, BSP के 6 और BJP के एक विधायक सपा में शामिल।

➡लखनऊ- गौरीगंज से MLA राकेश प्रताप सिंह देंगे इस्तीफा, विधायकी से इस्तीफा देंगे सपा MLA राकेश प्रताप सिंह, आज 2 बजे प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राकेश, गौरीगंज क्षेत्र में 2 सड़कों के निर्माण की मांग की थी, सड़क ना बनाए जाने से नाराज हैं राकेश प्रताप सिंह, 30 अक्टूबर तक का सरकार को दिया था समय, इस्तीफा देकर GPO पर धरना देंगे राकेश प्रताप सिंह, अमेठी की गौरीगंज सीट से सपा विधायक हैं राकेश।

➡लखनऊ- राजधानी के 18 फर्जी अस्पताल आज सील होंगे, बिना मानक पूरा किए ही चल रहे थे ये अस्पताल, कल सिर्फ सम्राट हॉस्पिटल को सील किया गया था, वेलकम,गैलेक्सी हॉस्पिटल आज सील किए जाएंगे, काकोरी हॉस्पिटल समेत 18 अस्पताल होंगे अब बंद।

➡लखनऊ- स्वास्थ्य विभाग ने ALS एंबुलेंस पर कसा शिकंजा, एंबुलेंस संचालन कर रही कंपनी का भुगतान रोका , भुगतान के लिए कंपनी ने लगाया 2 माह का बिल, एएलएस एंबुलेंस पर लगे जुर्माने की हो रही गणना, बिना वेंटीलेटर सपोर्ट के मरीजों की हो रही थी मौत।

➡लखनऊ- महिला कारीगर बुनकर समागम कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट, आज 1.30 बजे अंबेडकर विवि शहीद पथ पर कार्यक्रम।

➡लखनऊ- कृषि उत्पादन आयुक्त के कार्यालय में बैठक, BKU नेताओं की अफसरों के साथ बैठक होगी, धान खरीद व कृषि मुद्दों को लेकर मीटिंग होगी, 11.30 बजे कृषि उत्पादन आयुक्त कार्यालय में मीटिंग।

➡मथुरा- नगर आयुक्त,मेयर के बीच हुई कहासुनी, कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मेयर ने मीटिंग में अफसरों को दो कौड़ी का बताया, मेयर मुकेश आर्यबंधु बोले दो कौड़ी के हैं अफसर, अधिकारियों को औकात दिखाने की दी धमकी , मेयर की बात का नगर आयुक्त ने विरोध किया, नगर आयुक्त के तेवर देख मेयर ने मांगी माफी, स्थानीय होटल में हुई थी नगर निगम की बैठक।

➡चित्रकूट- इनामी डकैत गौरी यादव से जुड़ी खबर, डकैत पर 45 से अधिक केस थे दर्ज, माड़ो बंधा के पास हुई थी मुठभेड़, मौके पर ADG,IG,कई थानों की फोर्स पहुंची, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा गौरी यादव का शव।

➡कुशीनगर- धारदार हथियार से महिला की हत्या, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति ने आत्महत्या का किया प्रयास, पति की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, आपसी विवाद हत्या की वजह बताई जा रही, अहिरौली बाजार के रामपुर माफी का मामला।

➡बुलंदशहर- विवाहिता की मौत से जुड़ा मामला, परिजन और ग्रामीण पहुंचे SSP आवास, हत्या की रिपोर्ट दर्ज न करने पर हैं नाराज, ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, जहर देकर विवाहिता की हत्या का आरोप, SP सिटी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन।

➡आगरा- चर्चित सर्राफा दंपति हत्याकांड का मामला, मृतक दंपति के बंद पड़े मकान में चोरों का धावा, 2 साल पहले करोड़ों की डकैती में हुई थी हत्या, मोहल्ले के मकान में भी चोरों ने तोड़े ताले, मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, शमशाबाद थाने के हरसहाय खिड़की का मामला।

➡वाराणसी- मुसहर बस्ती में चला शासन का बुलडोजर, अटल आवसीय स्कूल के लिए जमीन कराई खाली, सालों से रह रहे हैं मुसहर समुदाय के लोग, कई लोगों के पास जमीन की खतौनी तक नहीं, लोगों ने की थी शिकायत,नहीं हुई कोई कार्रवाई, रोहनिया थाने के करसड़ा इलाके का मामला।

➡हमीरपुर- SBI बैंक प्रबंधक,रिकवरी ऑफिसर पर केस, धोखाधड़ी और मानहानि का केस हुआ दर्ज, ज्यादा धनराशि का नोटिस देने का आरोप, दबंगई से वसूली करने का भी है आरोप, व्यक्ति ने 9.40 लाख का लिया था कर्ज, बैंक ने 1.71 लाख के जुर्माने का भेजा नोटिस, 70 हजार का अन्य दंड लगाकर भेजा नोटिस।

➡कानपुर- आज भाजपा की बड़ी बैठक, धर्मेंद्र प्रधान,सुनील बंसल बैठक में शामिल होंगे, डिप्टी CM दिनेश शर्मा भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे, कानपुर,बुंदेलखंड क्षेत्र के पदाधिकारियों की मीटिंग, 17 जिलों के पदाधिकारी मीटिंग में शामिल होंगे।

➡बदायूं- रिटायर्ड फौजी के घर 50 लाख की चोरी , 8 लाख कैश,जेवर लेकर फरार हुए चोर, पुलिस,फॉरेंसिक टीम ने किया मुआयना, अंतिम संस्कार कार्यक्रम में गया था परिवार, शहर के नेकपुर मोहल्ला इलाके की घटना।

➡कौशांबी- कंटेनर ने दो सगे भाइयों को कुचला, हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर मौत, कंटेनर छोड़ चालक मौके से फरार, कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र की घटना।

➡कौशांबी- तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवारों को कुचला, मौके पर ही बाइक सवार दो लोगों की मौत, कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा।

➡कौशांबी- उत्तराखंड से  गंगा नदी में आ रहा पानी, किसानों की सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद, आलू,प्याज समेत कई सब्जियां नदी में समाई, किसानों को नहीं मिल रही है कोई मदद।

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला, तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत आज पूरी, आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आज होगी पेशी, ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड बढ़ाए जाने को लेकर पेशी।

➡पीलीभीत- डूडा विभाग में भारी भ्रष्टाचार, 62 अपात्रों को दिया पीएम आवास, मामले में जांच के बाद हुआ खुलासा, DM ने डूडा विभाग को जारी किया नोटिस, अलग-अलग इलाकों में हैं 62 अपात्र।

Post Top Ad