अविवाहित महिलाएं दे सकेंगी NDA और नौसेना अकादमी की परीक्षा, UPSC ने दी आवेदन की अनुमति - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 24, 2021

अविवाहित महिलाएं दे सकेंगी NDA और नौसेना अकादमी की परीक्षा, UPSC ने दी आवेदन की अनुमति


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): महिला उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा 2021 में शामिल हो सकेंगी। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस परीक्षा के लिए अपनी वेबसाइट पर महिलाओं के लिए आवेदन का ऑनलाइन पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। संघ लोक सेवा आयोग के मुताबिक, केवल अविवाहित महिला उम्मीदवार ही यह परीक्षा दे सकती हैं।

संघ लोक सेवा आयोग के मुताबिक भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम निर्देश के अनुपालन में यह आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही अब एनडीए जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा एवं सर्विस में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी। कई महिलाएं लगातार इस प्रकार की सैन्य सेवाओं में जाने की इच्छा जाहिर करती रही हैं।

संघ लोक सेवा आयोग ने कहा है कि शारीरिक मानक और महिला उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों की संख्या रक्षा मंत्रालय से प्राप्त होने के बाद अधिसूचित की जाएगी। यूपीएससी का कहना है कि 24 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच महिला उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन कर सकती हैं। 8 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो खुली रहेगी।

संघ लोक सेवा आयोग का कहना है कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में ही आवेदन करना होगा। ऑनलाइन मोड के अलावा अन्य किसी भी माध्यम से यह आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा गया है कि महिला उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। 

गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को महिला उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा स्थगित करने की केंद्र की याचिका को खारिज कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि महिलाओं को उनके अधिकार से वंचित किया जाए।

Post Top Ad