मुख्यमंत्री योगी ने विश्वकर्मा जयन्ती पर शिल्पियों एवं अभियन्ताओं सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 16, 2021

मुख्यमंत्री योगी ने विश्वकर्मा जयन्ती पर शिल्पियों एवं अभियन्ताओं सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा जयन्ती पर आयोजित होने वालेे कार्यक्रमों

में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए जाने की अपील की

लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने विश्वकर्मा जयन्ती पर शिल्पियों एवं अभियन्ताओं सहित सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

आज यहां जारी एक शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री  ने कहा कि देश एवं प्रदेश के आर्थिक विकास में तकनीकी विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में कारीगर एवं हस्तशिल्पी पारम्परिक कार्याें के माध्यम से जीविकोपार्जन करते हैं। यह हस्तशिल्पी और कारीगर पारम्परिक कार्याें में अत्यन्त प्रतिभाशाली हैं। पारम्परिक कारीगरों की प्रतिभा को निखारने के लिए इनके प्रशिक्षण तथा व्यवसाय में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना तथा ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ योजना संचालित की जा रही हैं।

     मुख्यमंत्री  ने कहा कि विश्वकर्मा जयन्ती सृजन व निर्माण के प्रति हम सभी को प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करती है। उन्होेंने विश्वकर्मा जयन्ती पर आयोजित होने वालेे कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए जाने की अपील की है।

Post Top Ad