अब तक के खास समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 14, 2021

अब तक के खास समाचार

लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️

➡️ लखनऊ- मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित । बैठक में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान किए गए एम ओ यू, के क्रियान्वयन की स्थिति औरैया प्लास्टिक सिटी, मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, सहित कई के प्रगति की समीक्षा की ।

➡️ बाराबंकी- गांधी भवन में गांधी जयंती समारोह टेस्ट के तत्वाधान में हिंदी दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में समाजवादी चिंतक राजनाथ सिंह ने चर्चित अधिवक्ता स्वर्गीय सरदार बेअंत सिंह की पत्नी विरेंद्र कौर को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

➡️ बाराबंकी- उत्तर प्रदेश मध्य जोन के कांग्रेश अनसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया का विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर विकासखंड निंदूरा के ग्राम हसुआपारा मे श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुज यादव द्वारा आयोजित जनसभा में किया गया जोरदार स्वागत l

➡दिल्ली- मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा प्रदर्शन, देशव्यापी प्रदर्शन के लिए बनी कमेटी की हुई बैठक, कमेटी की पहली बैठक में प्रियंका गांधी शामिल हुईं, देशव्यापी आंदोलन करने की रूपरेखा बनाई गई। 

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान- यूपी से बीजेपी का सफाया होने जा रहा- अखिलेश, समाजवादी पार्टी से लोग जुड़ रहे हैं- अखिलेश, समाजवादी पार्टी का कारवां बढ़ रहा है- अखिलेश, भाजपा के पास बताने के लिए अपना काम नहीं-अखिलेश, दुनिया के विकास की तस्वीर लगा देते हैं- अखिलेश, ऐसा काम ही नहीं किए जो लोगों को दिखा पाएं-अखिलेश, उत्तर प्रदेश के लोग समाजवादी सरकार चाहते हैं – अखिलेश, बीजेपी की सरकार यूपी से जाना तय है – अखिलेश, हमारे काम को अपना काम बता देती है भाजपा अखिलेश, किसान और कारोबारी परेशान हो चुके हैं – अखिलेश, हमारे शुरू किए प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते हैं- अखिलेश, सरकार के मुखिया की भाषा बदल गई – अखिलेश, बीजेपी दूसरों का काम चोरी करती है – अखिलेश, भाजपा अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख ले – अखिलेश, इस सरकार के पास सिर्फ 4 महीने – अखिलेश, ये ऐसे  मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने केस वापस लिए- अखिलेश, झूठ बोलने का प्रशिक्षण केंद्र खोले बीजेपी- अखिलेश,  भाजपा  ने किसान के साथ धोखा किया – अखिलेश यादव, 2017 से पहले क्राइम का आंकड़ा देखे पीएम-अखिलेश, यूपी में हम सरकार बनाने जा रहे हैं –अखिलेश यादव, भाजपा में कोई किसान ही नहीं है – अखिलेश, बड़े व्यापारियों की पार्टी है भाजपा – अखिलेश यादव, ये  मुख्यमंत्री गरीबों को साबुन से नहलाकर मिलते हैं-अखिलेश। 

➡लखनऊ- कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बयान- आज किसानों की धरती से  प्रधानमंत्री  बोल रहे हैं, यही किसान आंदोलन पर बैठे हुए हैं-सिद्दीकी, किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है-सिद्दीकी, किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए, कांग्रेस जाति-धर्म पर राजनीति नहीं करती-सिद्दीकी। 

➡अयोध्या- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान- यूपी में किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही-सिसोदिया, MSP मांगने पर सरकार गुंडा,मवाली कहती है-सिसोदिया, महिला और बच्चियों से बलात्कार हो रहा है- सिसोदिया, क्या ये है योगी सरकार की महिला सुरक्षा नीति-सिसोदिया, शिक्षामित्रों को लाठी मारी जा रही है- मनीष सिसोदिया, महिला शिक्षामित्रों ने अपना सिर मुंडवा लिया- सिसोदिया, सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में मिल रही – सिसोदिया, हमें भगवान राम का आशीर्वाद मिला- मनीष सिसोदिया।

➡नोएडा- प्राधिकरण की तानाशाही को लेकर किसान एकजुट, भारी तादाद में किसानों जत्था हो रहा इकठ्ठा, 1 सितम्बर से लगातार चल किसानों का धरना, 81 गांवो के किसान अपनी मांगों पर दे रहे धरना, आबादी की जमीन, नक्शा नीति की कर रहे मांग, भारी तादाद में आज महिलाएं भी धरने में पहुंची, हरौला बारात घर में चल रहा किसानों का धरना। 

➡बागपत- भाकियू नेता राकेश टिकैत का बयान- किसानों के हित में नही हैं भारत सरकार-टिकैत, 4 सालों में सरकार ने गन्ने का नहीं बढ़ाया रेट-टिकैत, किसानों ने दिल्ली के गेट को किया हुआ है बंद-टिकैत, जब तक 3 कानून वापस नहीं होंगे तबतक धरना-टिकैत, तब तक दिल्ली की सीमा को नहीं छोड़ेंगे किसान-टिकैत, 10 महीने से किसानों दिल्ली की सीमा पर बैठे हैं-टिकैत, टटीरी में भाकियू नेता हिमत सिंह के घर पहुंचे थे। 

➡अमरोहा- संदिग्ध हालात में युवक की मौत का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का हुआ खुलासा,नींद की गोली देने के बाद गला दबाकर हत्या, पत्नी स्वाति और उसके प्रेमी ने की हत्या, अवैध संबंध के चलते पति से चल रही थी अनबन, पुलिस ने मृतक की पत्नी स्वाति को किया गिरफ्तार, बछरायूं थाना क्षेत्र के ढयोटी गांव का है मामला।

➡मैनपुरी- जमीन विवाद में घर में सो रही महिला पर हमला, धारदार हथियार से महिला पर जानलेवा हमला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरनाहल पर कराया भर्ती, शिकायत के बाद भी नहीं की जा रही कोई कार्रवाई, एक दिन पूर्व पीड़िता के परिजनों को भेजा गया था जेल, दबंगों ने महिला को अकेला पाकर बोला जानलेवा हमला, बरनाहल थाना क्षेत्र के नगला हरलाल का मामला। 

➡एटा- डॉक्टर मुकेश परमार ने मांगी 20 हजार की घूस, 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का लगा आरोप, 5 दिन पहले महिला का हुआ था पैर फ्रैक्चर, इलाज के नाम पर मांगी थी 20 हजार की रिश्वत, 6 माह पूर्व डॉक्टर दे चुका है नौकरी से रिजाइन, एटा वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज का मामला।

➡दिल्ली- वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बयान- पीएम मोदी के अलीगढ़ दौरे बोले राशिद अल्वी, चुनाव आ रहा इसीलिए विवि का शिलान्यास हुआ, राजा महेंद्र प्रताप सिंह को जाट राजा कह रहे हैं, देश के समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं-अल्वी,  उत्तर प्रदेश  में सिर्फ जाट नाराज नहीं है- राशिद अल्वी, उत्तर प्रदेश  में सारी जनता सीएम योगी से नाराज है। 

➡संतकबीरनगर- संतकबीरनगर में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल, जिला अस्पताल को डॉक्टरों ने रेफर सेंटर बनाया, बिना प्राथमिक इलाज किए गोरखपुर रेफर करते हैं, BRD मेडिकल कॉलेज,निजी अस्पताल जाने की सलाह, दूर-दराज से आए गरीब मरीजों को नहीं मिलता इलाज।

➡फिरोजाबाद- नगला चूरा पीएचसी में लटका मिला ताला, सुबह से डॉक्टर के इंतजार में बैठे हैं मरीज, इस पूरे इलाके में डेंगू और वायरल फीवर का कहर, सैकड़ों की संख्या में बुखार से पीड़ित मरीज मिले, पीएचसी में लगा ताला,मायूस होकर लौट रहे मरीज।

➡फिरोजाबाद- में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल, निजी क्लीनिक में बेंच पर मरीजों को लिटाया गया, बुखार के मरीजों का बेंच पर इलाज किया जा रहा, एक दर्जन वायरल फीवर के मरीज क्लीनिक में भर्ती, फिरोजाबाद के सरकारी अस्पतालों में नहीं मिला इलाज, फिरोजाबाद के नगला चौराहा इलाके का मामला।

➡वाराणसी- KGMC लखनऊ का स्टूडेंट ओसामा गिरफ्तार, छात्र ओसामा समेत 2 की वाराणसी में गिरफ्तारी, युवती की निशानदेही पर गिरफ्तारी की गई, दूसरे के स्थान पर नीट परीक्षा देते पकड़ी गई थी युवती, बिहार के पटना से जुड़े है गिरोह के तार, मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए टीम गठित की। 

➡पीलीभीत- सरकारी बिल्डिंग में BDO के संरक्षण में भ्रष्टाचार, 20 दिन पूर्व बना पंचायत घर CDO के आदेश पर टूटा, घटिया सामग्री से बना था पंचायत घर,  BDO से लेकर ठेकेदार ने किया पैसे का बंदरबाट, जांच के बाद तोड़ा गया पंचायत घर, ठेकेदार और जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं, बीसलपुर इलाके के कितनापुर का मामला। 

➡चित्रकूट- बैंक मित्र के घर बेखौफ गुंडों का हमला, मारपीट के साथ फायरिंग कर फैलाई दहशत, पत्थरबाजी और फायरिंग से अफरा-तफरी, सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, रैपुरा के लोधौरा बरेठी गांव का मामला।

➡नोएडा- पुलिस और मोबाइल लुटेरे के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश को पैर में लगी गोली, लोगों की छाती पर पत्थर मारकर करता था लूट, नोएडा-NCR में कई घटनाओं को दे चुका अंजाम, सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़।

➡कानपुर- पनकी मंदिर में दर्शन के लिए मची भगदड़, दर्शन के लिए सैकड़ों महिलाओं ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस और श्रद्धालुओं में जमकर हुई नोकझोंक, लाइन में लगे कई लोग गिरकर हुए घायल, बुढ़वा मंगल पर लाखों संख्या में पहुंचे भक्त।

➡फिरोजाबाद- निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की, सूचना पर पहुंची पुलिस,  परिजनों को कराया शांत, शिकोहाबाद के वेदान्ता हॉस्पिटल का मामला।

➡श्रावस्ती - जिलाधिकारी और CDO ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, जिलाधिकारी बने शिक्षक, बच्चों को पढ़ाया पाठ, पतिझिया विद्यालय में अनुपस्थित मिले शिक्षक, जिलाधिकारी ने शिक्षक से किया जवाब तलब।

➡हरदोई- भाई ने की हिस्ट्रीशीटर बड़े भाई की हत्या की, घर में सोते समय धारदार हथियार से की हत्या, जमीन विवाद,मृतक की पत्नी से अवैध संबंध, कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम कौढ़ा का मामला

Post Top Ad