अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 21, 2021

अब तक के मुख्य समाचार

 लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️

➡️ लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल ने आज गांधीनगर गुजरात राजभवन में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की l

➡दिल्ली- असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़ का मामला, थाना पार्लियामेंट स्ट्रीट में FIR दर्ज कराई जाएगी, प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ FIR कराएंगे दर्ज, AIMIM के कार्यकर्ता संसद मार्ग थाने में जुटे, हमलावरों पर कार्रवाई करने की मांग।

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कल लखनऊ दौरा, यूपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी हैं धर्मेंद्र प्रधान, धर्मेन्द्र प्रधान,उनकी टीम लखनऊ में करेगी बैठक,  विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकें होंगी, 22 से 24 सितंबर तक बैठकें करेंगे धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव, दिनेश शर्मा रहेंगे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी रहेंगे मौजूद, 22 सितम्बर को प्रदेश मुख्यालय में बैठक होगी,  23 सितम्बर को गोरखपुर में बैठक करेंगे धर्मेंद्र प्रधान, 24 सितम्बर को लखनऊ में पदाधिकारियों के साथ बैठक।  

➡लखनऊ- अजय लल्लू,प्रमोद तिवारी,नसीमुद्दीन सिद्दीकी की प्रेस वार्त्ता, नरेंद्र गिरि के निधन पर प्रियंका गांधी दुखी- प्रमोद तिवारी, प्रियंका गांधी ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की- प्रमोद, सरकार आत्महत्या करार देने पर तुली है- प्रमोद तिवारी, नरेंद्र गिरि को Y श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी-प्रमोद तिवारी, कांग्रेस मांग करती है कि सीबीआई जांच हो- प्रमोद, बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आत्महत्या बताया जा रहा है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का बयान- मठ के तमाम भक्त हत्या बता रहे हैं- अजय लल्लू, वहां भूमाफियाओं को लेकर भी सवाल उठ रहे- लल्लू, इस सरकार में 21 साधुओं की हत्या हो चुकी है-लल्लू, नरेंद्र गिरि मामले में सरकार किसे बचा रही है- लल्लू। 

➡प्रयागराज- नरेंद्र गिरि का कथित सुसाइड लेटर, कथित सुसाइड नोट में आनंद गिरि पर गंभीर आरोप, आनंद गिरि को बताया मौत का जिम्मेदार, संदीप तिवारी,आद्या तिवारी मौत के जिम्मेदार, मेरे मन आनंद गिरि के चलते विचलित है,13 सितंबर को आत्महत्या करना चाहता था, हिम्मत नहीं पड़ी इसलिए रुक गया था- महंत, सुसाइड नोट में लड़की और फोटो का भी जिक्र, बदनामी के चलते सफाई नहीं दे पा रहा हूं- महंत, महंत नरेंद्र गिरि का 8 पेज का सुसाइड नोट मिला।

➡संभल- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान-पूर्व सरकारों के समय मे होती थी चोरी-सिंह, दिनदहाड़े माता-बहनों को छेड़ा जाता था-सिंह, भाजपा सरकार ने भयमुक्त प्रदेश दिया- सिंह, प्रदेश में सबसे ज्यादा शौचालय बनाए- सिंह, गरीबों को आवास दिए,सीधे खाते में रुपए जाते हैं, कांवड़ यात्रा में फूलों की बारिश कराई- सिंह। 

➡मैनपुरी- निजी डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, खांसी की दवा लेने गई महिला की हुई मौत, 2 इंजेक्शन लगने के बाद महिला की मौत, विरोध करने पर परिजनों के साथ की मारपीट, दबंग स्टाफ ने शव को भी बाहर निकाला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहर कोतवाली के ज्योति रोड का मामला। 

➡बांदा- एआरटीओ प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप,  एआरटीओ के प्राइवेट ड्राइवर ने लगाए आरोप, बदसलूकी,मारपीट,गाली गलौज के लगाए आरोप, विरोध पर बिना तनख्वाह दिए नौकरी से निकाला, एआरटीओ ने ड्राइवर को जेल भिजवाने की दी धमकी, पीड़ित ड्राइवर ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार। 

➡आगरा-  खेत से जबरन चारा काटने को लेकर विवाद, दबंगों ने खेत मालिक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, तमंचे से फायरिंग, तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल, मारपीट में 2 महिलाओं समेत 4 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा, थाना फतेहाबाद क्षेत्र के भोलपुरा का मामला।

➡चंदौली- प्रतिबंधित कफ सिरप सप्लाई गैंग का किया खुलासा, अलीनगर पुलिस ने सप्लाई गैंग का किया खुलासा, गैंग के 2 सरगना समेत 6 सदस्य गिरफ्तार किए, 349 पेटी प्रतिबन्धित फेंसाडील सिरफ़ बरामद की, एक ट्रक,एक पिकअप और एक कार भी बरामद की। 

➡मुजफ्फरनगर- एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को किया अरेस्ट, 20 हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार, जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल ने लिए थे पैसे, सदर तहसील में तैनात है लेखपाल जनेश्वर कुमार, सदर के गोधना गांव का था जमीन का मामला। 

➡ग्रेटर नोएडा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल आमगन, दादरी में मूर्ति का अनावरण करेंगे सीएम योगी, सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का करेंगे अनावरण, सुरक्षा व्यवस्था के किये चाक चौबंद इंतजाम, दादरी के मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में अनावरण। 

➡सीतापुर- जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था, चिल्ड्रन वार्ड में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही, एक बेड पर 2-2 का इलाज करने का आरोप, चिल्ड्रन वार्ड में करीब 38 बच्चे भर्ती हैं, अबतक 12 बच्चों की हो चुकी है मौत, आज एक और बच्चे ने तोड़ दिया दम, डॉक्टरों, स्टाफ पर लापरवाही के आरोप। 

➡बाराबंकी- अधिकारियों की मेहरबानी से काट जा रहे हरे पेड़, हरे पेड़ों को दबंग ठेकेदार ने कर दिया धराशाही, उद्यान विभाग ने हरे पेड़ों के कटान का आदेश दिया, उद्यान विभाग के आदेश के पर पेड़ कट रहे-रेंजर, रामसनेहीघाट के सिन्नी गांव के बाहर हो रहा कटान। 

➡अमेठी- जांच के नाम पर लेखपाल पर उगाही का आरोप, लेखपाल पर धन उगाही करने का लगा आरोप, 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण शिकायत करने पहुंचे, अमेठी तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे, अमेठी तहसील क्षेत्र के पीठीपुर गांव का मामला। 

➡रायबरेली- ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट में यूनिट नंबर 6 बंद, इस यूनिट से 500 मेगावाट/घंटा बिजली बनती है, कोयले की कमी के चलते यूनिट को बंद किया गया, यूनिट नंबर 6 बंद होने पर एनटीपीसी को नुकसान, कई जगहों पर बिजली का उत्पादन प्रभावित हुआ। 

➡बिजनौर- 10 सितंबर को खो-खो खिलाड़ी की हत्या मामला, CM योगी आदित्यनाथ ने परिजनों से मुलाकात की, 5 लाख रुपए का चेक मृतका के पिता को सौंपा, अभियुक्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश, एसआईटी बनाकर घटना की जांच के आदेश दिए। 

➡कुशीनगर-  मुख्यमंत्री का OSD बनकर विधायक से रुपए की मांग, विधायक के मोबाइल पर मैसेज भेजकर मांगे, रुपया हाटा से बीजेपी विधायक पवन केडिया से मांगे रुपए, जालसाज ने मुख्यमंत्री के साथ होने की लिखी बात,  विधायक ने एसपी से की शिकायत,जांच में जुटी पुलिस। 

➡अलीगढ़-  ऑनलाइन क्लास के विरोध में उतरे एएमयू छात्र, मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी पर छात्रों ने लगाई पाठशाला, ऑनलाइन क्लास में प्रैक्टिकल नहीं हो पा रहे -छात्र, यूनिवर्सिटी प्रशासन ऑफलाइन क्लास शुरू कराए-छात्र। 

➡हमीरपुर- युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया, मारपीट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की कोशिश, गम्भीर हालत में युवक को उरई रेफर किया, दारोगा,बाइक एजेंसी कर्मी ने मारपीट की थी, राठ कोतवाली के सिकंदरपुरा इलाके का मामला। 

➡कानपुर- टीचर ने छात्रों को दी तालिबानी सज़ा, स्कूल न आने पर छात्रों को बेरहमी से पीटा, पिटाई से छात्रों को आई गंभीर चोटें, शिकायत पर टीचर ने छात्रा को दी धमकी, किदवई नगर के डॉ चिरंजी लाल राष्ट्रीय कॉलेज का मामला। 

➡रायबरेली- जिले में घूस लेने का मामला थम नहीं रहे, समाज कल्याण विभाग में घूसखोरी जारी, पेंशन बनवाने के नाम से पैसे मांगे गए, वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, सलोन तहसील के समाज कल्याण विभाग का मामला। 

➡हमीरपुर- 2 छात्राओं के साथ यौन शोषण की वारदात, शिक्षामित्र ने 2 मासूमों से किया यौन शोषण, पीड़ित परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, मौदहा के प्राथमिक विद्यालय का मामला। 

➡अलीगढ़-  न्याय न मिलने पर धर्मपरिवर्तन की चेतावनी, बच्चों को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद, एक पक्ष ने ऊपरकोट कोतवाली का किया घेराव, ऊपरकोट इलाके के तुर्कमान गेट का मामला। 

 ➡जौनपुर- मामूली विवाद में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या, रॉड से हमले में घायल हुआ था बुजुर्ग, वाराणसी ले जाते समय बुजुर्ग की मौत, भूसा के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद, सुजानगंज के कोताव गांव की घटना। 

➡संभल- सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम आज, सभास्थल पर जमकर हो रही बारिश, बारिश होने से लोगों में अफरा-तफरी, कुर्सियों को सिर पर रखकर बचाई बारिश, बहजोई कोतवाली के कैला देवी मंदिर में सभा। 

➡बिजनौर- सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे बिजनौर, बिजनौर के मधुसूदनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री, राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया, 281.52 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज। 

➡रायबरेली-  प्रेमी युगल के जहर खाने का मामला, प्रेमी युवक की इलाज के दौरान मौत, प्रेमिका की हालत गंभीर, इलाज जारी, ऊंचाहार के गांव गंगागढ़ का मामला।

Post Top Ad